हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड में इस 'वुड' शब्द का मतलब क्य है?
अगर आप बॉलीवुड की बात करें तो भारतीय इंडस्ट्री को शुरुआत से ही बॉलीवुड नहीं कहा जाता था, पहले इसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नाम से जाना जाता था.

अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं या थोड़ी बहुत भी इनके बारे में जानकारी रखते हैं तो आपको पता होगा कि सबसे ज्यादा भारत में तीन प्रकार की फिल्में लोकप्रिय हैं. इनमें हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड की फिल्में हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन तीन शब्दों में वुड का मतलब क्या है जो सब में कॉमन है? चलिए आपको आज इस आर्टिकल में इसी का मतलब बताते हैं.
वुड शब्द का मतलब
वुड शब्द सबसे पहले हॉलीवुड में जुड़ा. दरअसल अमेरिका में एक जगह का नाम हॉलीवुड है. जिसका मतलब होता है खुशहाली. हॉलीवुड नाम की यह जगह अमेरिका के एक शहर लॉस एंजिल्स में है. आपको बता दें, हॉलीवुड के पिता कहे जाने वाले मशहूर अमेरिकी उद्योगपति एचजे व्हिटले ने अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का नामकरण इसी स्थान के नाम पर किया था. इसके बाद से ही ये शब्द दुनियाभर के लिए फिल्म इंडस्ट्री की पहचान बन गया और आज जहां भी फिल्मों की शुरुआत होती है उस जगह को इसी से जोड़कर देखा जाता है.
बॉलीवुड में वुड क्यों जुड़ा
अगर आप बॉलीवुड की बात करें तो भारतीय इंडस्ट्री को शुरुआत से ही बॉलीवुड नहीं कहा जाता था, पहले इसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नाम से जाना जाता था. बाद में चलकर हिंदी इंडस्ट्री की जगह हॉलीवुड के पहले अक्षर को हटाकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पहले के नाम 'बंबई' का पहला अक्षर जोड़कर इसका नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री रख दिया गया. वहीं देश में दूसरी भाषाओं में बनने वाली फिल्मों के लिए भी वुड शब्द इस्तेमाल होने लगा. यही वजह है कि आज देश में हर राज्य की तरफ से बनने वाली फिल्मों को उनके राज्य के पहले वर्ड और वुड से मिलाकर बने नामों से जाना जाता है. जैसे कॉलीवुड, टॉलीवुड और सैंडलवुड.
और कहां है वुड शब्द
ये प्रथा सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी है. यहां कि फिल्म इंडस्ट्री भी वुड शब्द का इस्तेमाल करती है. पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में तो कई तरह से वुड का इस्तेमाल होता है. यहां लॉलीवुड और कॉरीवुड फेमस हैं. लॉलीवुड जहां पंजाबी और उर्दू भाषा में फिल्में बनती हैं. वहीं कॉरीवुड कराची से संबंधित है.
ये भी पढ़ें: ये उल्कापिंड नहीं एलियन टेक्नोलॉजी है, जानिए वैज्ञानिक ऐसा क्यों कह रहे हैं?
टॉप हेडलाइंस

