क्या RCB की खिताबी जीत से विजय माल्या को भी मिलेगा पैसा? जानें शराब कारोबारी का इस टीम से कनेक्शन
Vijay Mallya Connection With RCB: बीते दिन आईपीएल 2025 में RCB ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. जिसके बाद विजय माल्या ने टीम को बधाई दी तो सोशल मीडिया पर वो जमकर ट्रोल होने लगे.

भारतीय बैंकों का पैसा लेकर विदेश भागने वाले भगोड़े विजय माल्या ने बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर टीम को बधाई दी है. विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए आरसीबी की खिताबी जीत के लिए खुद को क्रेडिट देने का प्रयास करते हुए बधाई दी है. सोशल मीडिया पर विजय माल्या ने लिखा "आखिरकार 18 साल के बाद आरसीबी आईपीएल चैंपियन बन गई. इस बार पूरे टूर्नामेंट में इसका शानदार प्रदर्शन रहा. एक संतुलित टीम ने प्ले बोल्ड अंदाज में खेला..ढेरों बधाइयां!"
इसके बाद तो विजय माल्या को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा. लोगों ने उनसे भारत का पैसा वापस करने की बात की. आधी रात को ही सोशल मीडिया पर माल्या को ट्रोल किया जाने लगा. आरसीबी की जीत के बाद पूरी टीम पर नोटों की बारिश हुई है, लेकिन क्या नोटों को कुछ छींटे विजय माल्या पर भी गिरेंगे या नहीं. चलिए जान लेते हैं.
सबसे पहले माल्या ने खरीदी थी RCB
साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी और आज 18 साल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खिताब जीत चुकी है और यह टीम सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी बन चुकी है. टीम जितनी लोकप्रिय रही है, इसके पिछले मालिक विजय माल्या भी अपनी शानो शौकत भरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. इस टीम में क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी भी खेल चुके हैं. आज के वक्त में विराट कोहली और इस टीम के लाखों चाहने वाले हैं. लोगों के बीच अब भी यह चर्चा देखने को मिलती है कि विजय माल्या अब इस टीम के मालिक हैं या नहीं.
2016 में RCB से तोड़ लिया नाता
साल 2008 में विजय माल्या ने इस फ्रेंचाइजी को खरीदा था. उस वक्त माल्या यूनाइटेड स्पिरिट्स नाम की कंपनी के चेयरमैन हुआ करते थे. यह UB ग्रुप की कंपनी है, लेकिन माल्या अब इसके चेयरमैन नहीं हैं. साल 2013 में जब विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ने लगीं तो साल 2016 में उनको कंपनी के पद से हटा दिया गया था. इसके बाद 25 फरवरी 2016 को यूनाइटेड स्पिरिट्स की ओर से स्टेटमेंट जारी करके कहा गया कि विजय माल्या ने RCB में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और अब वे इसके मालिक नहीं हैं. उन्होंने इसके डायरेक्टर का पद भी छोड़ दिया था.
RCB की जीत का पैसा माल्या को भी मिलेगा क्या?
अब टीम का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पीरिट्स कंपनी के पास चला गया है. अब माल्या यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ नहीं हैं, ऐसे में RCB की फ्रेंचाइजी से भी माल्या का कोई नाता नहीं है. तो RCB को खिताबी जीत के बाद जितने भी पैसे और तोहफे मिले हैं, उसमें से किसी पर भी विजय माल्या का कोई हक नहीं है और उनको टीम की जीत में से कोई पैसा नहीं दिया जाएगा. विजय माल्या इस वक्त यूनाइटेड ब्रूवरीज ग्रुप के चेयरमैन के पद पर हैं, जो कि शराब धंधे से जुड़ी सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.
यह भी पढ़ें: 18 साल बाद IPL जीतने वाली RCB का मालिक कौन है? फैंस भी ढूंढ रहे हैं इस सवाल का जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























