कंडोम तो काफी बार सुना होगा, अब दुनियाभर में चर्चा का विषय बना 'USB कंडोम', वैसे बड़े काम का है ये
USB Condom For Phone: वैसे तो कंडोम के बारे में आप काफी कुछ जानते हैं, लेकिन क्या आपने यूएसबी कंडोम का नाम सुना है. अगर नहीं, तो जानिए ये क्या है और कैसे, क्यों इसका इस्तेमाल होता है.

हम सब जानते हैं कि फोन, टैबलेट और लैपटॉप के बिना जिंदगी अधूरी है. ऊपर से अगर आप सफर कर रहे हों और फोन या टेबलैट की बैटरी डिस्चार्ज होने लगे तो सबसे पहले आप उसे चार्ज करने की तरफ भागते हैं. चार्जिंग को आसान बनाने के लिए एयरपोर्ट, होटल, मॉल्स और पब्लिक प्लेस पर चार्ज पॉइंट लगे होते हैं. आपने भी देखा होगा चार्जिंग पोर्ट पर कई तरह के चार्जर होते हैं, जहां लोग अपना फोन चार्ज कर रहे होते हैं. असल में यहीं एक स्कैम हो रहा है, जिसकी वजह से दुनियाभर में 'USB कंडोम' की डिमांड बढ़ी है.
क्या स्कैम हो रहे हैं?
जब भी आप मोबाइल या टैबलेट को किसी पब्लिक प्लेस पर चार्ज करते हैं तो आपके फोन में एक मैलवेयर (वायरस) आ जाता है. ये सब काम हैकर्स की तरफ से किया जा रहा है. जैसे ही आप फोन चार्ज में लगाते हैं आपके फोन में वायरस डाल दिया है. इसके जरिए आपको फोन की सारी जानकारी का एक्सेस हैकर्स को मिल जाता है. ये वायरस फोन से तब तक खत्म नहीं होता, जब तक कि आप फोन को रीसेट और रीबूट न कर दें. हालांकि, रीबूट तो आप तब करेंगे जब आपको पता होगा कि आपको फोन में वायरस है. फोर्ब्स में छपी एक खबर के अनुसार दुनियाभर की एजेंसियां इस बात को लेकर लोगों को बार-बार वॉर्निंग दे रही हैं. इतना ही नहीं स्टेट बैंक इंडिया ने भी ट्वीट करके लोगों को सतर्क किया है.
USB कंडोम क्या है जो आपको इससे बचा सकता है?
टेक्नोलॉजी जितनी असुरक्षित है, उसे सुरक्षित बनाने के लिए उतने ही प्रयोग होते हैं. 'USB कंडोम' एक तरह की डिवाइस है, जो पब्लिक चार्जिंग पॉइंट और फोन के बीच में कनेक्ट कर दी जाती है. 'USB कंडोम' आपके डेटा को चार्जिंग पॉइंट के जरिए कहीं भी जाने से रोक देता है. जैसे आप लैपटॉप से फोन चार्ज करते हैं तो आपने देखा होगा कि लैपटॉप में फोन का डेटा दिखाई देने लगता है, उसी तरह का डेटा 'USB कंडोम' चार्जिंग पॉइंट की तरफ जाने से रोक देता है. यानी उधर सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी (चार्जिंग) ही आपके फोन को मिलेगी और कुछ नहीं.
कहां मिलता है 'USB कंडोम'
फोर्ब्स में छपी एक खबर के मुताबिक ज्यादातर ऑनलाइन वेबसाइट पर 'USB कंडोम' मिल जाता है. दुनियाभर के एक्सपर्ट इसे उपयोग करने की सलाह देते हैं, जब भी आप किसी पब्लिक प्लेस पर अपना फोन या टैबलेट चार्ज कर रहे हों. इससे आपका फोन, आपकी व्यक्तिगत जानकारी और आपका डेटा सारी चीजें सुरक्षित रहेंगी.
यह भी पढ़ें- किसी बोतल पर लिखा होता Whisky तो किसी पर Whiskey... इन दोनों में शराब में क्या अंतर है?
Source: IOCL






















