ये है दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली बंदूक, जमीन से गोली चला कर हवाई जहाज में कर सकते हैं छेद
इस बंदूक से निकलने वाली गोली हर सेकेंड में एक किलोमीटर का सफर तय करती है. यानी अगर आपका टार्गेट दो किलोमीटर दूर है तो ट्रिगर दबाने के महज़ दो सेकेंड में आपका दुश्मन वहीं ढेर हो जाएगा.

जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ तो उस दौरान कई ऐसे हथियार सामने आए जिन्हें दुनिया ने कभी देखा ही नहीं था. इन्ही हथियारों में से एक था स्निपेक्स एलिगेटर राइफल. इसे दुनिया की सबसे लंबी रेंज वाली राइफल कहा जाता है. इसके साथ साथ ये इतनी ताकतवर होती है कि जमीन से ही आसमान में उड़ रहे हवाई जहाज को मार गिरा सकती है. यूक्रेन के सैनिकों ने तो इस राइफल की मदद से रूस की कई बख्तरंबद गाड़ियों, टैंकों और विमानों को जमींदोज़ भी किया है.
कैसी होती है ये बंदूक?
हम जिसकी राइफल की बात कर रहे हैं वो स्निपेक्स एलिगेटर एंटी-मैटेरियल राइफल है. यहां एंटी-मैटेरियल का मतलब कि आप धातु वाले किसी भी टार्गेट पर सीधा हमला कर सकते हैं. इसे साल 2020 में बनाया गया था. इस खतरनाक बंदूक को बनाने वाली कंपनी है XADO होल्डिंग लिमिटेड. हालांकि, पूरी दुनिया में इसका निर्माण सिर्फ, यूक्रेन, जर्मनी और नीदरलैंड्स में ही होता है. 25 किलों की इस बंदूक की लंबाई किसी भी आम इंसान से ज्यादा है. सिर्फ इस बंदूक की नली ही 3.93 फीट लंबी है. इस बंदूक से आप 7 किलोमीटर दूर तक निशाना लगा सकते हैं.
कितनी तेजी से चलती है इससे गोली?
इस खतरनाक स्नाइपर बंदूक की रेंज जितनी घातक है उससे भी ज्यादा डैंजरस इससे निकली गोली की रफ्तार है. आप जानकर हैरान होंगे कि इस बंदूक से निकलने वाली गोली हर सेकेंड में एक किलोमीटर का सफर तय करती है. यानी अगर आपका टार्गेट दो किलोमीटर दूर है तो ट्रिगर दबाने के महज़ दो सेकेंड में आपका दुश्मन वहीं ढेर हो जाएगा. इस बंदूक के एक मैगजीन में पांच राउंड होते हैं. यानी एक बार मैगजीन लोड करने के बाद आप पांच टार्गेट्स को निशाना बना सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि इस बंदूक की गोली 4.48 इंच लंबी होती है. यानी अगर ये किसी इंसान के शरीर में घुसी तो उसके चिथड़े उड़ा देगी. ये इतनी खतरनाक होती है कि लोहे कि गाड़ियों को भी छेद देती है.
ये भी पढ़ें: इस बंदूक के दम पर होती है मुकेश अंबानी की सुरक्षा, ट्रिगर दबाते ही होती है गोलियों की बौछार
Source: IOCL





















