महिलाओं के लिए नर्क से कम नहीं है इस देश की जेल, सुनकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे
Worst Prison For Women: दुनिया के इन देशों की जेल महिलाओं के लिए किसी नर्क से कम नहीं. इनमें महिलाओं के साथ कैद के दौरान होता है बहुत बुरा सलूक. चलिए आपको बताते हैं इन देशों की जेलों के बारे में.

आज के दौर में महिलाएं पुरुषों के बराबर हक हासिल कर चुकी हैं. बल्कि कई जगहों पर तो महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. नौकरी, कारोबार, राजनीति, खेल अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों के बराबर नाम कमा रहीं हैं. यही बराबरी जेलों तक भी पहुंची है. कई देशों की जेलों में पुरुष कैदियों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा सहूलियतें दी जाती हैं.
उन्हें बेहतर खाना, सेहत की सुविधाएं और सुरक्षा दी जाती है. लेकिन हर देश में हालात ऐसे नहीं हैं. कुछ देश ऐसे भी हैं जहां महिलाओं के लिए जेल किसी नर्क से कम नहीं मानी जाती. वहां महिलाओं के साथ कैद के दौरान जो सलूक होता है. वह सुनकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं. चलिए आपको बताते हैं उन देशों की जेलों के बारे में.
महिलाओं के लिए नरक जैसी इन देशों की जेल
दुनिया के कुछ देशों की जेलों में महिलाओं की हालत वाकई बेहद खराब है. इन देशों में महिलाओं के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जाता है. इन देशों में ईरान, उत्तर कोरिया, सीरिया और सऊदी अरब जैसे देश शामिल हैं. जहां महिलाओं के साथ कैद के दौरान शारीरिक यातना, जबरन मजदूरी और मानसिक प्रताड़ना दिए जाना आम बात है. कई बार महिलाओं को बिना मुकदमे सालों तक जेल में रखा जाता है.
यह भी पढ़ें: किस देश के नेशनल फ्लैग की शान है मंदिर, जानिए वहां कितनी है हिंदुओं की संख्या
उन्हें साफ पानी, ढंग का खाना और मेडिकल सुविधा तक नहीं मिलती. कई कैदी महिलाएं भीड़भाड़ वाले बैरकों में बंद रहती हैं, जहां प्राइवेसी नाम की कोई चीज नहीं होती. कई बार महिलाओं को परिवार से मिलने तक नहीं दिया जाता. इन देशों की जेलें महिलाओं के लिए किसी सजा से ज्यादा किसी नरक जैसी मानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें: क्या पुलिस आपसे बिना पूछे आपके घर का ताला तोड़ सकती है? ये रहा जवाब
भारत की जेलों में कैसी है महिलाओं की स्थिति?
पुरुष कैदियों के मुकाबले भारत में महिला कैदियों की संख्या काफी कम है. ज्यादातर जेलों में महिला कैदियों के लिए अलग बैरक बनाए जाते हैं और कुछ जरूरी सुविधाएं देने की व्यवस्था भी होती है. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं या छोटे बच्चों के साथ जेल में बंद महिलाओं के लिए नियम थोड़े अलग हैं. लेकिन छोटे शहरों की जेलों में भीड़भाड़ आम बात है. जिससे महिला कैदियों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं. पुरूष की तुलना में महिलाओं को जेलों में ज्यादा सुविधा दी जाती है. हालांकि अभी भी इस स्थिति में सुधार की और गुंजाइश है.
यह भी पढ़ें: यमन से लेकर कुवैत तक, इन मुस्लिम देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय
Source: IOCL























