सीमा हैदर की तरह कोई पाकिस्तानी महिला भारत में शादी करे तो क्या होगा, किस देश का नागरिक माना जाएगा उसका बच्चा?
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी टेंशन बनी हुई है. चलिए आपको बताते हैं पाकिस्तानी महिला जिनकी शादी भारत में हुई है, उनके बच्चे किस देश के नागरिक होंगे..

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब है. पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार सीमा हैदर को भी वापस पाकिस्तान भेज सकती है. फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा या नहीं. इसी बीच सीमा हैदर के वकील ने बड़ा दावा किया है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की बच्ची जिसका जन्म 18 मार्च 2025 को हुआ था उसका उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बना दिया है.
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का दावा है कि जन्म प्रमाण पत्र बनने के बाद सीमा हैदर की बेटी भारतीय नागरिक होगी. उन्होंने आगे कहा कि सीमा हैदर ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म को अपना लिया था और नेपाल के बाद भारत में हिंदू रीति-रिवाज से सचिन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. सीमा के वकील ने कहा कि सीमा हैदर को पहलगाम हमले से जोड़कर न देखा जाए बल्कि सीमा के मामले को मानवीय आधार के हिसाब से देखना चाहिए. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सीमा हैदर की तरह कोई पाकिस्तानी महिला भारत में शादी करे तो उसका बच्चा किस देश का नागरिक होगा. चलिए आपके सवालों का जवाब देते हैं.
क्या दोनों देशों के नागरिक के बीच हो सकती है शादी
भारत और पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर लोग एक दूसरे देश में शादियां करते हैं. खासकर मुस्लिम समुदाय में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी मुस्लिम महिलाओं की शादी इंडिया में हुई है. पहलगाम हमले के बाद जब सरकार पाकिस्तानी लोगों को वापस उनके देश भेज रही थी, उस समय तमाम ऐसे मामले देखने को मिले हैं जिसमें पति हिंदुस्तानी है और पत्नी पाकिस्तानी. Special Marriage Act के तहत कोई भी भारतीय पुरुष पाकिस्तानी महिला से शादी कर सकता है.
हालांकि इसके लिए भी तमाम नियम कानून होते हैं.अगर पाकिस्तानी महिला वैध वीजा के जरिए भारत आई है और उसकी शादी हो रही है तो यह कानूनी तौर पर वैध मानी जाती है. हालांकि शादी के 30 दिन पहले आवेदन देना होता है. पब्लिक नोटिस के बाद वो शादी कर सकते हैं, लेकिन अगर पुरुष सेना या पुलिस में काम कर रहा है तो शादी बारे में उसको पहले से जानकारी देनी होगी. अगर शादी अवैध तरीके से हुई है लड़की के पास वैध वीजा नहीं है और वह अवैध तरीके से देश में आई है तो उसकी शादी वैध नहीं मानी जाएगी, जब तक सरकार या कोर्ट उसको कुछ राहत न दे.
बच्चा किस देश का नागरिक?
नागरिकता अधिनियम 1955 भारत में नागरिकता के लिए पांच प्रावधान प्रदान करता है. जिसमें जन्म के आधार पर, वंश के आधार पर, पंजीकरण करने पर, नैचुरलाइजेशन और भारतीय क्षेत्र के एकीकरण पर. 2004 के बाद भारत में जन्मे बच्चे को नागरिकता इस आधार पर मिलती है कि उसके कम से कम एक माता-पिता कोई एक भारतीय नागरिक हों और दूसरा अवैध प्रवासी न हो. ऐसे में अगर कोई अवैध तरीके से भारत में शादी करता है तो उसके बच्चे को नागरिकता नहीं मिलेगी भले ही उसका बाप भारतीय क्यों न हो. अगर शादी वैध हो तो बच्चे को सरकार जन्म प्रमाण पत्र दे सकती है.
इसे भी पढ़ें- सच में होती थीं विष कन्याएं? दुश्मन को बनाती थीं 'हनी ट्रैपिंग' का शिकार, छूकर ही आ जाती थी मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























