आतंकियों ने इस खतरनाक हथियार से बरसाईं गोलियां, जानें क्यों है ये आतंक की पहली पसंद
Pahalgam Terrorist Attack: किस हथियार का किया गया था पहलगाम आतंकी हमले में इस्तेमाल और क्यों ज्यादातर आतंकी इसी हथियार का करते हैं इस्तेमाल. क्या है इसकी खासियत.

Pahalgam Terrorist Attack: कल यानी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पिछले कुछ सालों का यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है. यह आतंकी हमला जम्मू कश्मीर घूमने गए पर्यटकों पर हुआ है. इस हमले में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 26 लोगों की जान जा चुकी है. तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
हमले की वजह से प्रधानमंत्री मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं. आतंकियों ने खतरनाक हथियार से मासूमों पर गोलियां बरसाईं. चलिए आपको बताते हैं. किस हथियार का किया गया था पहलगाम आतंकी हमले में इस्तेमाल और क्यों ज्यादातर आतंकी इसी हथियार का करते हैं इस्तेमाल. क्या है इसकी खासियत.
एके-47 का किया गया इस्तेमाल
पहलगाम में हुए खतरनाक आतंकी हमले में आतंकवादियों की ओर से खतरनाक हथियार एके-47 (AK-47) का इस्तेमाल किया गया. एके-47 एक एसॉल्ट राइफल होती है. जो कि काफी खतरनाक होती है. पहलगाम हमले में इसी हथियार से लोगों पर गोलियां बरसाई गई. आपको बता दें ज्यादातर आतंकवादी संगठन इसी हथियार का इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकियों ने जहां किया हमला, वह पॉइंट अमरनाथ यात्रा के रूट से कितनी दूर? जानें अब यात्रा का क्या होगा
क्योंकि यह सस्ता होता है और इस्तेमाल करने में आसान होता है. इसके साथ ही इसकी विश्वसनीयता भी काफी होती है. बहुत कम मौकों पर यह हथियार धोखा देता है. और आतंकवादियों को यह बड़ी आसानी के साथ मुहैया भी हो जाता है. यही कारण है कि हमले में एके-47 राइफल का ही इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ें: यहां रेड कलर की लिपस्टिक लगा ली तो पकड़ लेगी पुलिस, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
क्या है एके-47 की खासियत?
आपको बता दें साल 1947 में एके-47 राइफल बनाई गई थी. इस राइफल का पूरा नाम है Automatic Kalashnikov-47. Mikhail Kalashnikov ने इसे बनाया था. इसकी खासियत की बात की जाए तो इस राइफल में एक साथ 30 गोलियां भर सकते हैं. इसकी गोली की रफ्तार 710 मीटर प्रति सेकंड की होती हैय 1 मिनट में इस राइफल से 600 राउंड फायर किए जाते हैं. और यह वजन में भी काफी हल्की होती है. एके-47 दुनिया में सबसे ज्यादा अवैध रूप से बिकने वाली राइफल है. इस राइफल का मेंटेनेंस भी ज्यादा नहीं करना होता है. यह बिना मेंटेनेंस के भी लंबे वक्त तक चलती है.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हमले के लिए आतंकियों ने पहनी थी पुलिस की वर्दी, जानें इसे खरीदने और बेचने पर कितनी मिलती है सजा?