पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मुश्ताक जरगर के साथ भारत ने छोड़े थे ये खूंखार आतंकी, ये है पूरी कहानी
Pahalgam Terror Attack: कंधार हाईजैकिंग के बाद 176 यात्रियों की जान के बदले आतंकियों ने तीन आतंकियों को छोड़ने की मांग की. जिसके बाद भारत सरकार ने आतंकियों के साथ बातचीत की.

Pahalgam Terror Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर रिश्ते काफी नाजुक मोड़ पर खड़े हैं. दोनों तरफ से युद्ध को लेकर लगातार बातें हो रही हैं और लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं. ये सब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 26 मासूम लोगों की हत्या कर दी. इस हमले के बाद से ही भारतीय जांच एजेंसियां लगातार सबूत तलाशने में जुटी हैं, साथ ही आतंकियों का सफाया भी किया जा रहा है. इसी बीच बताया गया है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मुश्ताक अहमद जरगर है, जिसे कंधार हाईजैक कर भारत की जेल से छुड़वाया गया था.
भारत की गिरफ्त में थे खूंखार आतंकी
भारतीय एजेंसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन बड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें भारत की जेल में रखा गया था. इन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लगातार परेशान थे और किसी भी हाल में इन्हें जेल से छुड़वाना चाहते थे.
इन आतंकियों में सबसे बड़ा नाम मसूद अजहर का था, जिसका संगठन जैश-ए-मोहम्मद है. इसके बाद मुंबई हमला और पुलवामा हमले में भी मसूद अजहर का ही नाम आया था. दूसरे आतंकी का नाम मुश्ताक जरगर था, जिसने अब पहलगाम में हमला करवाया है. वहीं तीसरा आतंकी उमर शेख था.
भारतीय विमान को कर डाला हाईजैक
पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों ने इन तीनों खतरनाक आतंकियों को छुड़वाने के लिए एक बड़ा प्लान बनाया. जिसमें भारत के किसी प्लेन को हाईजैक करना था. आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 को हाईजैक करने का प्लान बनाया. ये विमान नेपाल से भारत आ रहा था, लेकिन हवा में ही आतंकियों ने इसे हाईजैक कर लिया. विमान को अफगानिस्तान की तरफ ले जाने का आदेश दिया, लेकिन पायलट ने बताया कि विमान में ईंधन कम है, इसलिए कुछ देर के लिए इसे अमृतसर में उतारा गया, जहां से फिर ये विमान फिर पाकिस्तान की तरफ गया और आखिरकार अफगानिस्तान के कंधार में लैंड हुआ.
रिहा किए गए खूंखार आतंकी
कंधार हाईजैकिंग के बाद 176 यात्रियों की जान के बदले आतंकियों ने तीन आतंकियों को छोड़ने की मांग की. भारत सरकार ने आतंकियों के साथ बातचीत की और लोगों की जान के बदले तीनों खूंखार आतंकियों मसूद अजहर, मुश्ताक जरगर और उमर शेख को छोड़ने के लिए हामी भर दी. भारत की अलग-अलग जेलों में बंद इन आतंकियों को रिहा किया गया और भारत अपने नागरिकों को लेकर वापस लौटा. इस फैसले के बाद सरकार की खूब किरकिरी भी हुई थी.
कौन है मुश्ताक जरगर?
मुश्ताक जरगर कश्मीर में काम करने वाला एक खतरनाक आतंकी था, उसने कई हमले करवाए और खुद भी तमाम हमलों में शामिल रहा. जिसके बाद 1992 में उसे गिरफ्तार किया गया था. जरगर काफी खूंखार आतंकी है, यही वजह है कि उसे पाकिस्तान ने पनाह दी और आज भी वो पड़ोसी मुल्क में रहकर भारत के खिलाफ पहलगाम जैसी साजिश रचने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें - PoK ही नहीं, लाहौर पर भी होता भारत का कब्जा, जानें UNSC के दखल के बाद कैसे बच गया था पाकिस्तान
Source: IOCL























