भगवान राम का नेपाल से क्या है कनेक्शन? जानें किस आधार पर दावा कर रहे हैं पीएम केपी ओली
Nepal PM KP Sharma Oli and Sri Ram: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर से दावा किया है कि भगवान श्रीराम का जन्म नेपाल में हुआ था. चलिए जानें कि श्रीराम का अयोध्या से क्या कनेक्शन था.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर भगवान राम के जन्मस्थान पर बहस छेड़ दी है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम, शिव और ऋषि विश्वामित्र जैसे देवताओं की उत्पत्ति नेपाल से हुई थी. काठमांडू में सीपीएन-यूएमएल के पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आयोजित एक पार्टी कार्यक्रम में बोलते हुए ओली ने एकबार फिर से दोहराया कि भगवान राम का जन्म उस जगह हुआ था जो अब नेपाल की धरती है. हालांकि केपी शर्मा ओली ने पहली बार ऐसी बयानबाजी नहीं की है, बल्कि वे पहले भी इस बात को कह चुके हैं. आइए जान लेते हैं कि आखिर कोपी शर्मा ओली किस आधार पर श्रीराम के नेपाली होने का दावा कर रहे हैं.
किस आधार पर दावा कर रहे पीएम ओली
पीएम ओली का कहना है कि श्रीराम का जन्म नेपाल की अयोध्या में हुआ था. अब जान लेते हैं कि ओली किसे नेपाल की अयोध्या कह रहे हैं. दरअसल नेपाल में अयोध्या किसी जगह का नाम नहीं है, ओली जिसे राम की जन्मभूमि बताते हैं, वो एक ऋषि वाल्मीकि का आश्रम है, जो कि नेपाल के तराई इलाके के परसा जिले को ठोरी गांव में है. यह भारत के बिहार से सटा हुआ इलाका है. यहां जनकपुर भी पास में ही है, जो कि सीताजी की जन्मस्थली कही जाती है. नेपाल में तिचवन के माड़ी में एक और आश्रम है, जिसे ऋषि वाल्मीकि आश्रम के नाम से जानते हैं, उन्होंने ही रामायण की रचना की थी. साल 2020 में जब केपी ओली ने यही दावा किया था, उस वक्त नेपाल के एक पोर्टल रिपब्लिका ते नागरिक नेटवर्क ने एक नक्शे की तस्वीर दिखाकर ओली के दावों के परखने की कोशिश की थी.
क्या सच में नेपाल में है असली अयोध्या
उस तस्वीर में प्राचीन भारत के काशी, मगध, पांचाल के बीच अयोध्या नाम की जगह को नेपाल की सीमा के पास दर्शाया गया है. इन्हीं के बीच से सरयू नदी का प्रवाह है और लगभग उसी जगह पर इस वक्त यूपी की अयोध्या की लोकेशन है. ओली जिस हिसाब से दावा कर रहे हैं, ऐसे में अयोध्या को बिहार बॉर्डर के पास होना चाहिए. उनका कहना है कि श्रीराम का जन्म नेपाल के बीरगंज के पास गांव में हुआ था, जो कि इस वक्त भारत और नेपाल बॉर्डर पर है. उनका यह भी कहना है असली अयोध्या नेपाल में है. ऐसे में अभी भी भारत और लगभग पूरी दुनिया के इतिहासकार इस बात को नहीं मानते हैं कि भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था.
श्रीराम का नेपाल से कनेक्शन
भगवान राम और नेपाल का खास संबंध है, खासतौर से नेपाल के जनकपुर शहर को लेकर. जनकपुक जिसे जानकी नगर भी कहा जाता है, उसे माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है. सीता जी राम जी की पत्नी थीं, ऐसे में नेपाल श्रीराम का ससुराल कहा जाता है. जनकपुर में सीता जी को समर्पित एक मशहूर मंदिर भी है, जिसे जानकी मंदिर भी कहते हैं. यह भक्तों के लिए महत्वपूर्णं है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कुत्ते ने बचाई 67 गांव वालों की जान, क्या जानवरों को पहले से लग जाती है आपदा की भनक?

