भारत से तेल जाता है नेपाल, वहां सस्ता या महंगा?
Nepal Crisis: भारत-नेपाल के बीच व्यापारिक रिश्ता दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है. नेपाल के बिगड़े हालातों ने आयात-निर्यात पर बुरा असर डाला है चलिए जानते हैं कि वहां तेल भारत से सस्ता है या महंगा?

Nepal Crisis: नेपाल में बिगड़े हालात का असर भारत-नेपाल सीमा पर भी दिख रहा है. नेपाल से सटी सीमाओं पर अलर्ट जारी है. सीमा बंद होने से नागरिकों की आवाजाही और व्यापार पूरी तरह से बंद है. बता दें कि भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक संबंध बहुत गहरे हैं. नेपाल की अर्थव्यवस्था काफी हद तक भारत पर निर्भर है, खासकर पेट्रोलियम उत्पादों, बिजली, दवाइयों और अन्य आवश्यक सामानों के लिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाल भारत का ही तेल इस्तेमाल करता है, तो चलिए जानते हैं कि नेपाल में तेल की कीमत कितनी है वहां भारत की तुलना में तेल सस्ता है या महंगा?
नेपाल-भारत के बीच व्यापार
आंकड़ों के मुताबिक, नेपाल के कुल व्यापार का लगभग 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा भारत के साथ होता है. नेपाल को भारत से तेल, दवाईयों से लेकर मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स तक बड़ी मात्रा में निर्यात होता है. 2024 के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने नेपाल को 2.19 अरब डॉलर के पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात किए, जो नेपाल की तेल आवश्यकताओं का एक बड़ा हिस्सा है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) नेपाल को तेल की आपूर्ति करता है और वहां इसके वितरण का काम भी संभालता है.
कितना सस्ता मिलता है नेपाल में तेल
लेकिन सवाल यह है कि क्या नेपाल में भारत से आने वाला तेल सस्ता है या महंगा? हैरानी की बात यह है कि नेपाल में पेट्रोल और डीजल भारत की तुलना में ज्यादातर समय सस्ता बिकता है. भारत में पेट्रोल-डीजल जिस दाम में बिकता उससे कहीं ज्यादा सस्ते दाम में नेपाल में बिकता है. इसका मुख्य कारण है नेपाल में कम टैक्स और सस्ती सप्लाई चेन है, जबकि भारत में भारी टैक्स वसूला जाता है. नेपाल में भारत से 20-25 रुपये सस्ता तेल मिलता है. जिसका फायदा अक्सर नेपाल की सीमा में रहने वाले भारतीय उठाते हैं.
तस्करी का खतरा
भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर इलाकों में लोग सस्ता तेल खरीदने के लिए नेपाल जाते हैं और कई बार तेल की तस्करी भी होती है. नेपाल के पेट्रोल पंपों पर भारतीय वाहनों की भीड़ लगती है और तस्कर मोटा मुनाफा कमाते हैं. हालांकि सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन खुली सीमाओं के कारण यह चुनौती बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें-एक JCB बेचकर कितने रुपये कमाती है कंपनी, GST कट से कितनी घटेगी कमाई?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















