किसी से नहीं डरता ये जानवर, जहर का भी नहीं होता असर, कहते हैं इसको 'प्रकृति का सुपर हीरो'
अपने अनोखेपन के लिए ऐसे ही कई सारे जानवर मशहूर होते हैं. हनीबेजर दुनिया के सबसे निडर जानवरों में से एक है. इस छोटे से जीव को प्रकृति का सुपर हीरो कहना गलत नहीं होगा.

Honeybadger: बचपन में हम सबने जंगल की कहानियां तो बहुत सुनी ही हैं. उनमें बताया जाता है कि जंगल का राजा शेर होता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि जंगल का गुंडा किसे कहते हैं. आप सबको जानकर यह हैरानी होगी कि जंगल का गुंडा शेर नहीं कोई और जानवर है.
किसी से नहीं डरता हनीबेजर
दुनिया में अजीबोगरीब जानवर पाये जाते हैं, जो अपने अनोखेपन के लिए मशहूर होते हैं. अपने अनोखेपन के लिए ऐसे ही कई सारे जानवर मशहूर होते हैं. ऐसे ही धरती पर एक ऐसा जानवर पाया जाता है जिसपर न ही जहर का असर होता है और न ही वह किसी दूसरे जानवर से डरता है. इसे प्रकृति के सुपर हीरो के नाम से भी जानते हैं. हनीबेजर दुनिया के सबसे निडर जानवरों में से एक है. इस छोटे से जीव को प्रकृति का सुपर हीरो कहना गलत नहीं होगा.
इसका शरीर इतना लचीला होता है कि अगर कोई शिकारी इसे पकड़ भी ले, तो यह अपनी ही त्वचा को मोड़कर पलटवार कर सकता है. हनीबेजर जहर से भी नहीं डरता. यह साँपों को बिना किसी परेशानी के मार कर खा जाता है, भले ही वे जहरीले ही क्यों न हों. अगर इसे सांप काट भी ले, तो थोड़ी देर के लिए बेहोश हो सकता है, लेकिन फिर वापस जागकर वही सांप का शिकार कर लेता है. इसकी बहादुरी और जिद देखकर वैज्ञानिक भी हैरान रह जाते हैं. इस जानवर को 'छोटा शैतान' भी कहा जाता है. यह अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में पाया जाता है.
दांत हैं हनी बेजर की असली ताकत
यह जानवर सांप, चीता, और अन्य खतरनाक जानवरों से नहीं डरता है. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी सबसे बेखौफ जानवर का खिताब दिया गया है. इसके अलावा लोमड़ी जैसे जानवरों की नाक में दम करने का काम भी ये जानवर कर लेते हैं. लड़ने के साथ ये काफी दिमाग वाले जानवर भी हैं. इसका आकार तीन फीट तक होता है. हनी बेजर आमतौर पर इतने ही लंबे मिलते हैं. इनके शरीर पर सिर से पूंछ तक एक चौड़ी सफेद पट्टी पाई जाती है. गठीले और मजबूत शरीर के साथ दांत हनी बेजर की असली ताकत हैं.
ये भी पढ़े- ये है दुनिया का सबसे भारी उड़ने वाला पक्षी, देख लीजिए शिकारियों की पूरी लिस्ट
Source: IOCL






















