यह था दुनिया का सबसे बड़ा तरबूज, वजन इतना ज्यादा कि उठाने के लिए मंगानी पड़ी क्रेन
तरबूज एक ऐसा फल है जो शरीर को ताजगी और ठंडक देता है. आज हम आपको एक ऐसे तरबूज के बारे में बताएंगे जिसका वजन सुनकर आप सन्न रह जाएंगे. आइये जानते हैं इस विशालकाय तरबूज को किसने और कहां उगाया था.

हर साल 3 अगस्त के दिन राष्ट्रीय तरबूज दिवस(National Watermelon Day) मनाया जाता है. तरबूज जो गर्मियों के सीजन में आसानी से उपलब्ध होता है ये फल सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. वैसे तो बाजार में तरबूज कई तरह का आता है लेकिन आज हम बात करेंगे ऐसे तरबूज की जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था. वजह थी इसका वजन. हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे भारी तरबूज की, जिसका वजन इतना ज्यादा था कि इसे उठाने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. आइये जानते हैं कि इस तरबूज को आखिर दुनिया में कहां और किसने उगाया था.
किसने उगाया था सबसे भारी तरबूज
यह ऐसा तरबूज था जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस विशालकाय तरबूज का वजन इतना ज्यादा था कि इसे सामान्य तरीके से उठाना नामुमकिन था. इसे साल 2013 में अमेरिका के क्रिस केंट ने उगाया था जिसका वजन 159 किलो था. जो द वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया था. यह तरबूज औसतन तरबूज से 15 गुना अधिक भारी था. क्रिस ने तरबूज को अपने स्वयं के द्वारा बनाए गए बीजों से उगाया था. इस तरबूज को उठाने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा था. स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों की एक टीम ने मिलकर इसे सावधानीपूर्वक उठाया और प्रदर्शनी के लिए ले जाया गया. इस दौरान आसपास के लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़े.
भारत में तरबूज का उत्पादन
भारत में गर्मी के मौसम में तरबूज की खेती सबसे ज्यादा होती है. भारत में कुल तरबूज उत्पादन करीब 2,495 हजार मीट्रिक टन है. तरबूज में 92% पानी होता है जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है साथ ही एनर्जी देता है. यह शरीर में पानी की कमी को दूर कर शरीर को हाइड्रेट रखता है. भारत के कई राज्यों में तरबूज उगाया जाता है खासकर वहां जहां उपजाऊ जमीन हो.
किस राज्य में सबसे ज्यादा तरबूज उत्पादन होता है
बता दें कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा तरबूज उत्पादक राज्य है. वजह है यहां कि मिट्टी और जलवायु. यहां तरबूज उगाने के लिए सबसे ज्यादा जमीन का इस्तेमाल किया जाता है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2021-22 में यहां तरबूज उगाने के लिए 16.86 हजार हेक्टेयर जमीन का उपयोग किया गया था भारत में तरबूज उत्पादन में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हिस्सा था. साल 2024 में भी यूपी में तरबूज की सबसे ज्यादा खेती की गई थी.
इसे भी पढ़ें-सुअर का या कुत्ते का मांस? जानें चीन के लोग सबसे ज्यादा किस जानवर का मीट खाते हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















