आपके शहर तक कब पहुंचेगा मानसून, जानें ये कैसे होता है तय
Monsoon In Indian Cities: केरल से शुरू हुआ मानसून अब देशभर में पहुंच रहा है. लेकिन यह मानसून आपके शहर में कब पहुंचेगा, आखिर यह कैसे तय होता है. चलिए इसके बारे में जानते हैं.

भारत में मानसून की दस्तक हो चुकी है. केरल, बेंगलुरु और महाराष्ट्र जैसी जगहों पर खूब बारिश हो रही है. यह भारत के तटीय इलाकों से गुजरते हुए आगे बढ़ रहा है और अब यह उत्तर भारत को भी कवर कर रहा है. ऐसे में झुलसन भरी गर्मी से बेहाल लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. भारत में हिंद महासागर और अरब सागर की तरफ से दक्षिण-पश्चिम तट पर मानसून सबसे पहले पहुंचता है. इसके बाद हिंद महासागर और अरब सागर की ओर से दक्षिण पश्चिम तट पर मानसून सबसे पहले पहुंचता है. इसके बाद मानसूनी हवाएं दक्षिण से उत्तर की ओर जाती हैं.
मौसम विभाग कैसे तय करता है कहां बारिश होगी
किसी शहर का मौसम कैसा रहेगा और कब वहां पर मानसून की दस्तक होगी, इसके लिए कई चीजें देखी जाती हैं. इसके लिए बहुत सारी मशीनों की मदद ली जाती है. ये मशीनें हवा और जमीन तापमान,हवा में नमी की मात्रा, हवा की रफ्तार और दिशा, ओस और बादलों की स्थिति को मापती है. मौसम विभाग के पास कई तरह की सैटेलाइट होती है, जो कि आसमान से बादलों की तस्वीरें भेजती है. इससे मौसम विभाग के लोगों को इस बात का अंदाजा लग जाता है कि बादल कहां-कहां पर हैं.
मानसून कैसे आता है
किस शहर में कब मानसून पहुंचेगा, इसका अनुमान लगाने के लिए सबसे पहले तो मानसून की शुरुआत देखी जाती है. केरल में मानसून 1 जून के आसपास पहुंच जता है. फिर यह उत्तर की ओर जाते हुए 15 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है. किसी शहर में मानसून तब आता है, जब वहां गर्मी की वजह से भूमि बहुत गर्म हो जाती है. इस दौरान उस जगह पर एक निम्न दबाव बनता है, जो कि हवा को अपनी तरफ खींचता है. मानसूनी हवाएं दक्षिण पश्चिम से आती हैं और भारत के पश्चिमी तट से टकराती हैं.
किसी शहर में मानसून आने का पता कैसे चलता है
भारत के पश्चिमी घाट पर पर्वत श्रृंखला मानसूनी हवाओं को रोकती हैं और भारी बारिश का कारण बनती हैं. बंगाल की खाड़ी में बनने वाली मानसूनी हवाएं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश कराती हैं. इसी के आधार पर मौसम विभाग अनुमान लगाता है कि किस शहर में मानसून कब पहुंचेगा और कब वहां पर बारिश होगी.
यह भी पढ़ें: क्या ईरान को एक या दो परमाणु बम बेच सकता है पाकिस्तान? जान लीजिए जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























