क्या ईरान को एक या दो परमाणु बम बेच सकता है पाकिस्तान? जान लीजिए जवाब
Can Pakistan Sell Nuclear Bombs: ईरान का साथ देने की बात करने वाले पाकिस्तान क्या परमाणु हथियार उसे बेच सकता है. चलिए जानते हैं कि क्या कोई देश किसी को भी परमाणु हथियार दे सकता है?

ईरान और इजराइल में इस वक्त जंग चल रही है. आज पांच दिन हो चुके हैं, दोनों एक-दूसरे को खत्म करने में लगे हुए हैं. इसी बीच पाकिस्तान चौधरी बनके सामने आया है और वो ईरान का साथ देने की बात कर रहा है. पाकिस्तान जिसके घर में खुद खाने को नहीं है, दूसरों से भीख मांगता फिर रहा है, वो कह कह रहा है कि इजराइल में परमाणु बम मारेगा. क्या इतनी आसानी से किसी देश पर परमाणु बम मारा जा सकता है. या फिर पाकिस्तान ईरान को परमाणु बम बेचेगा, जिससे कि ईरान खुद परमाणु युद्ध कर सके. आइए इसका जवाब जानें.
यूरेनियम संवर्धन प्रोग्राम को नहीं रोक रहा ईरान
ईरान ने परमाणु संधि को लेकर सोमवार को कहा है कि उसकी संसद एक बिल तैयार कर रही है, जो कि इस इस्लामी देश को परमाणु अप्रसार संधि यानि NPT से बाहर कर देगा. ईरान पर साल 2006 से ही परमाणु अप्रसार में संदिग्ध भूमिका के चलते अंतरराष्ट्रीय परमाणु प्रतिबंध लगे हुए हैं. ईरान पर आरोप है कि उसने अपने यूरेनियम संवर्धन प्रोग्राम को नहीं रोका है. अब हाल ही में जब इजराइल ने ईरान पर हमला किया तो उसने ईरान के परमाणु ठिकाने भी तबाह कर दिए. इजाइल ने ईरान पर यह हमला तब किया जब अमेरिका ईरान को बार-बार अपने परमाणु कार्यक्रम बंद करने के बारे में कह रहा था.
कोई देश परमाणु हथियार नहीं बेच सकता?
अब अगर पाकिस्तान, ईरान की मदद करता है, तो क्या वो उसे परमाणु हथियार बेच सकता है. इसका जवाब है तकनीकी रूप से नहीं और अवैध रूप से हां. दरअसल परमाणु बम को लेकर कुछ नियम हैं, इस हिसाब से इसे किसी भी ऐसे देश को नहीं बेचा जा सकता है, जो कि परमाणु संपन्न नहीं है. परमाणु अप्रसार संधि के तहत किसी भी परमाणु हथियार संपन्न देशों को परमाणु हथियार या सामग्री किसी अन्य देश को हस्तांतरित करने से मना किया गया है. इसके अलावा परमाणु हथियारों का प्रसार करना एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है. इसको रोकने के लिए कई कड़े अंतरराष्ट्रीय नियम हैं.
पाकिस्तान दे सकता है परमाणु हथियार?
पाकिस्तान, भारत और साउथ कोरिया ये तीन ऐसे देश हैं, जिन्होंने NPT पर साइन नहीं किया है. ऐसे में पाकिस्तान परमाणु हथियार बेच भी सकता है. कई बार उस पर हथियार बेचने का शक भी हुआ है. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं पाकिस्तान पैसों के लिए परमाणु हथियार बेच सकता है. लेकिन अमेरिकी एजेंसियां ऐसी डील्स पर बारीकी से नजर रखती हैं. अगर पाकिस्तान ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसे अमेरिका का सामना करना होगा.
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे खतरनाक रनवे, जहां अनुभवी पायलट की भी हालत हो जाती है खराब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















