कैसे होती है आईपीएल में टीम मालिकों को कमाई, जान लीजिए पूरा गणित
IPL Revenue: बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. आईपीएल में तो ढेरों पैसे लगते हैं, लेकिन IPL टीम के मालिक और BCCI की कमाई कहां से होती है चलिए जानते हैं इनकी कमाई के स्त्रोत क्या हैं.

IPL Revenue: आईपीएल न सिर्फ क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार है बल्कि एक बड़ा बिजनेस भी है. आईपीएल में 10 टीमें खेलती हैं और इन टीमों के मालिक बड़े-बड़े बिजनेसमैन, बॉलीवुड स्टार्स और कंपनियां हैं. लेकिन सवाल ये है कि ये मालिक पैसे कैसे कमाते हैं? क्या सिर्फ मैच जीतने से कमाई होती है या और भी कोई सोर्स हैं तो IPL टीमें कई स्रोतों से कमाई करती हैं क्या हैं वो चलिए इन्हीं सवालों का जवाब हम आपको देते हैं.
मीडिया राइट्स
आईपीएल की टीमों की कमाई का एक बड़ा जरिया मीडिया राइट्स ही है. टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (जैसे जियो सिनेमा) के राइट्स से डील के मुताबिक कंपनियों को एक मैच के लिए 100 करोड़ तक देती है इसमें से कुछ हिस्सा बीसीसीआई को मिलता है. बाकी हिस्सा टीमों के बीच बांट लिया जाता है. जो टीम टूर्नामेंट जीतती है उसे सीजन के अंत में ज्यादा पैसे मिल जाते हैं जबकि जो टीम कम मैच जीतती है उसकी कमाई कम होती है.
टीम स्पॉन्सरशिप
टीमें अपनी जर्सी, कैप और किट पर ब्रांड्स के लोगो लगाती हैं. विज्ञापन और लोगो के लिए कंपनियां फ्रेंचाइजी को पैसा देती है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी ब्रांड का प्रमोशन भी करते हैं. ये ब्रांड्स मैच के दौरान दिखते हैं, जिससे उनकी वैल्यू बढ़ती है.
टिकट और स्टेडियम की कमाई
स्टेडियम में टिकट से भी भारी भरकम कमाई होती है. VIP बॉक्स और खाने-पीने की बिक्री से पैसा आता है. टीकटों की कीमत भी काफी होती है जिसके जरिए अच्छा खासा अमाउंट बन जाता है. होम टीम को इसका 80-90% हिस्सा मिलता है.
मर्चेंडाइज से कमाई
IPL टीमें अपनी पॉपुलारिटी को दिखाने के लिए अपने लोगो वाली टीशर्ट, जर्सी, ग्लव्स, कैप बेचती हैं जिसे फैंस खरीदते हैं, इससे भी काफी कमाई होती है.
प्राइज मनी
IPL में भाग लेने वाली सभी टीमों का टूर्नामेंट के अंत में उनकी प्लाइंट्स टेबल में पोजिशन के हिसाब से प्राइज मनी दी जाती है. आधा मालिक रखते आधा प्लेयर्स को. जीतने वाली टीम की सबसे ज्यादा कमाई होती है जबकि रनरअप भी कमाई करती है. इसके अलावा हर मैच के हिसाब से भी टीमों को अलग अलग पैसा मिलता है.
इसे भी पढ़ें-दुनिया का वो देश जो कभी नहीं बना किसी का गुलाम, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























