उम्र 50 पार, फिर भी इनसे शादी करने वालों की लंबी कतार, जानें कौन हैं देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स?
Most Eligible Bachelors: भारत में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने आज भी शादी नहीं की है, लेकिन उम्र 50 के पार हो गई है. इनके सिर पर सेहरा सजते देखने का सभी को इंतजार है. चलिए जानें कि वो कौन हैं.

Most Eligible Bachelors: हमारे देश में शादी का बहुत महत्व है. यह न सिर्फ दो लोगों के बीच का पवित्र बंधन है, बल्कि दो परिवारों को भी जोड़ता है. हमारे यहां शादी को धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों लहजों से अहम माना जाता है. यह परिवार की निरंतरता तो बनाता ही है, साथ ही साथ सामाजिक व्यवस्था को भी बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है. ज्यादातर लोगों की चाह होती है कि उनकी शादी खूब धूमधाम से हो, लेकिन कुछ लोग हैं कि वो शादी करना ही नहीं चाह रहे हैं, लेकिन वो अभी भी मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
चिराग पासवान
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री व लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासपाव देश के चर्चित राजनेता के साथ-साथ मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी शादी के बारे में लोग सवाल पूछते नजर आते हैं, लेकिन हर बार वो किसी न किसी वजह से इस सवाल को टाल देते हैं. चिराग शादी कब करेंगे इस बात को जवाब वे खुद ही दे सकते हैं.
राहुल गांधी
राहुल गांधी कांग्रेस से विपक्ष के मजबूत नेता हैं. उन्होंने तो शायद ही कभी अपनी शादी का जिक्र किया हो. कांग्रेस को वे फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. शादी का तो खैर पता नहीं, लेकिन वो प्रधानमंत्री बनने के सपने जरूर देखते हैं. कई बार राहुल गांधी की शादी को लेकर ये खबरें भी सामने आईं कि उन्होंने विदेश में शादी कर ली है और उनके दो बच्चे भी हैं. खैर उन्होंने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की है.
सलमान खान
बॉलीवुड में सलमान खान तो सच में मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी कई सारी गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं और लगभग सभी की शादी हो गई है, लेकिन सलमान अभी भी बिना शादी किए ही जिंदगी गुजार रहे हैं. वो हर साल एक नई फिल्म जरूर लेकर आते हैं, लेकिन शादी के सवाल पर हर बार टाल देते हैं.
प्रभास
प्रभास साउथ के बेहतरीन एक्टर्स हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्में दी हैं. प्रभास का नाम उनकी कई को-एक्टर्स के साथ में जुड़ चुका है. खैर उन्होंने भी शादी को लेकर क्या मन बनाया है, इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.
नेस वाडिया
नेस वाडिया एक इंडियन बिजनेसमैन और वाडिया ग्रुप के उत्तराधिकारी हैं. वे बॉम्बे डाइंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक के साथ-साथ किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल टीम के को-ओनर भी हैं. प्रीति जिंटा के साथ वे अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में थे, लेकिन अभी तक नेस वाडिया ने भी शादी नहीं की है.
यह भी पढ़ें: फाइटर जेट में कैसे लगाई जाती है मिसाइल, क्या नट-बोल्ट से की जाती है सेट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















