भारत के किन जिलों में काम करती है पाकिस्तानी सिम, देश अलग होने के बावजूद कैसे मिलता है नेटवर्क?
भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव है. भारत के कुछ जिलों में पाकिस्तानी नेटवर्क के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है. चलिए आपको बताते हैं कि भारत में कैसे काम करता है पाकिस्तानी नेटवर्क

भारत में पाकिस्तानी सिम आपको सुनने में हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच है कि भारत के कुछ जिलों में पाकिस्तानी सिम काम करती है. दरअसल, पाकिस्तान की सीमा से सटे भारत के कुछ शहरों तक पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल आते हैं. इससे तस्कर इन सिम का उपयोग करके आसानी से बच सकते हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा कैसे होता है कि पाकिस्तानी सिम भारत में भी चलते हैं.
भारत के किन किन जिलों में आते हैं नेटवर्क
भारत में ऐसे कई जिले हैं जो पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए हैं और वहां कुछ दूर तक पाकिस्तानी सिम में नेटवर्क आते हैं. हाल ही में भारत और पाकिस्तान के तनाव के बाद राजस्थान के जैसलमेर जिले से खबर आ रही थी कि जिले में पाकिस्तानी नेटवर्क 3 से 4 किलोमीटर तक आ रहे थे. इन नेटवर्क का इस्तेमाल करके पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग भारत में भी बातचीत के लिए किया जा सकता है. जैसलमेर प्रशासन ने इनके उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. जैसलमेर के अलावा अमृतसर, श्रीगंगानगर संबा, कठुआ, जम्मू, राजौरी, पुंछ में भी पाकिस्तान के मोबाइल नेटवर्क देखे गए हैं.
देश अलग होने के बावजूद कैसे मिलता है नेटवर्क
indiatimes की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार किसी भी मोबाइल का नेटवर्क दूसरे देश की सीमा के 500 मीटर अंदर तक जा सकता है. पाकिस्तान की तरफ से इस अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया जाता है. पाकिस्तान के ये मोबाइल सिग्नल देश की सुरक्षा के लिए खतरा होते हैं.
साल 2012 के TOI की खबर के अनुसार, पाकिस्तान अपने षड़यंत्र के तहत भारत के सीमावर्ती जिलों जैसे कि जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और गंगानगर के आसपास मोबाइल टावर बना रखे हैं. उस समय इनका सीग्नल 15 से 20 किलो मीटर तक आता था जो अब रिपोर्ट्स के अनुसार 3 से 4 किलोमीटर तक आता है. इस तरह अलग देश होने के बावजूद पाकिस्तानी सिम को भारत में नेटवर्क मिल जाता है. आपको बता दें कि, भारत में पाकिस्तानी सिम का उपयोग करना पूरी तरह प्रतिबंधित है. प्रशासन भारत में पाकिस्तान का सिम यूज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है.
इसे भी पढ़ें- ये है जानवरों का कुंभकर्ण, एक दिन में लेता है इतने घंटे की नींद
टॉप हेडलाइंस

