अगर हो जाए अमेरिका और चीन की जंग तो कौन मारेगा बाजी? जानिए क्यों ड्रैगन से कांपता है सुपरपावर
अमेरिका और चीन दोनों ही वैश्विक शक्ति के रूप में उभरे हैं. दोनों देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं और हर एक के पास विशाल सैन्य बल है.

आजकल अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनावों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चाएं हो रही हैं. एक तरफ अमेरिका है, जो अपनी ताकत और प्रौद्योगिकी के लिए प्रसिद्ध है, तो दूसरी तरफ चीन, जो तेजी से अपनी सैन्य और आर्थिक ताकत को बढ़ा रहा है. दोनों देशों की ताकत का मुकाबला करना किसी भी दूसरे देश के लिए मुश्किल हो सकता है. लेकिन क्या होगा अगर इन दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ जाए? क्या अमेरिका, जो दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है, चीन को मात दे पाएगा? या फिर चीन, जो अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और राजनीतिक सोच से अमेरिका को हराने में सफल होगा? तो आइए जानते हैं कि अगर अमेरिका और चीन की जंग हो जाए तो कौन बाजी मारेगा.
अमेरिका और चीन की बड़ी ताकतें
अमेरिका और चीन दोनों ही वैश्विक शक्ति के रूप में उभरे हैं. दोनों देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं और हर एक के पास विशाल सैन्य बल है. इन दोनों देशों के बीच तनाव का एक कारण उनका अपने-अपने राजनीतिक और सैन्य लक्ष्यों के लिए निरंतर बढ़ता प्रभाव है. चीन, जो आर्थिक दृष्टि से अमेरिका का सबसे बड़ा कॉम्पीटीटर बन चुका है, अपनी सैन्य ताकत को भी बढ़ा रहा है. वहीं, अमेरिका, जो पहले से ही अपने विशाल रक्षा बजट और अत्याधुनिक हथियारों से दुनिया में शीर्ष स्थान पर है, अपनी जगह बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. यह दोनों ताकतें अब एक-दूसरे के लिए गंभीर खतरा बन चुकी हैं.
अमेरिका और चीन तनाव का कारण
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के मुख्य कारणों में ताइवान और दक्षिण चीन सागर जैसी जगहें शामिल हैं. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और एक दिन उसे अपने देश का हिस्सा बनाना चाहता है.जबकि ताइवान खुद को स्वतंत्र राष्ट्र मानता है.ताइवान पर हमला करने की स्थिति में अमेरिका ने यह संकेत दिया है कि वह ताइवान की रक्षा करेगा, जिससे युद्ध की संभावना और बढ़ जाती है.इसके अलावा, दक्षिण चीन सागर में भी चीन ने कई द्वीपों पर दावा किया है, जिसे दूसरे देशों, जैसे कि फिलीपींस और वियतनाम, ने चुनौती दी है. इस क्षेत्र में चीन का प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों को लेकर अमेरिका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष की स्थिति बन सकती है.
अमेरिका या चीन कौन है ज्यादा मजबूत?
अमेरिका और चीन के पास सैन्य ताकत के मामले में बहुत फर्क है। अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है, जिसमें 13,000 से ज्यादा विमान, हजारों टैंक और परमाणु हथियार शामिल हैं. वहीं, चीन भी अपने सैन्य बल को तेजी से बढ़ा रहा है. चीन के पास अमेरिका के मुकाबले ज्यादा सैनिक हैं, और वह समुद्र में अपनी शक्ति को बढ़ाने के लिए कई सैन्य ठिकाने बना चुका है.
ऐसे में अगर कभी अमेरिका और चीन के बीच युद्ध होता है, तो इसका परिणाम दुनिया भर के लिए विनाशकारी हो सकता है. पहला कारण यह है कि दोनों देश परमाणु शक्तियों से लैस हैं.अगर यह युद्ध परमाणु हमले तक बढ़ता है, तो इसके परिणाम अत्यंत गंभीर हो सकते हैं, न सिर्फ इन दोनों देशों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए, साथ ही, दोनों देशों के बीच कोई भी सैन्य संघर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी हिला सकता है. क्योंकि इन दोनों देशों का व्यापार और आर्थिक संबंध बहुत गहरे हैं.
क्यों ड्रैगन से कांपता है सुपरपावर
बहुत से लोग मानते हैं कि अमेरिका चीन से डरता है और इसका एक बड़ा कारण चीन की बढ़ती सैन्य और तकनीकी ताकत है. अमेरिका का सैन्य बल अत्याधुनिक है, लेकिन चीन भी अपनी सैन्य शक्ति को तेजी से बढ़ा रहा है. चीन की तकनीक शक्ति, विशेष रूप से एआई, साइबर युद्ध और सटीक मिसाइल टेक्नोलॉजी में सुधार, अमेरिका के लिए एक चुनौती बन चुकी है. चीन की राजनीतिक सोच भी अमेरिका से अलग है.
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप को कुछ हो जाए तो क्या जेडी वेंस चला सकते हैं देश, क्या भारत जैसा ही है अमेरिका में सिस्टम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















