भारत के इस राज्य में होता है मूंछों का कॉम्पिटिशन, जानें कैसे होता है विनर का फैसला?
देश भर में अलग अलग प्रतियोगिताएं होती रहती हैं, इन्हीं में से एक है मूंछों का कॉम्पिटिशन. चलिए आपको बताते हैं कि कि इसमें कैसे किसी को विनर घोषित किया जाता है?

भारत के बारे में कहा जाता है कि यहां की विविधता ही देश की पहचान है. आपको देश के अलग अलग हिस्सों में ऐसी चीजें देखने और सुनने को मिलती हैं, जो आपको काफी हैरान कर देती हैं. ऐसा ही कुछ आपको राजस्थान में देखने को मिलता है. राजा-रजवाड़ों की हवेली और टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए फेमस राजस्थान में कई बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है. इन्हीं मेलों में मूंछों का कॉम्पिटिशन भी होता है. चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से इस राज्य में मूंछों का कॉम्पिटिशन होता है और इसमें कौन सा इंसान विनर होगा, इसका फैसला कैसे होता है?
राजस्थान में कहां होता है मूंछों का कॉम्पिटिशन?
राजस्थान का पुष्कर मेला दुनिया के फेमस मेलों में से एक है. इस मेले में फिल्मी कलाकार और सिंगर परफॉर्मेंस के साथ साथ प्रदर्शनी और प्रतियोगिताएं भी होती हैं, जिसमें तमाम कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं, जिसको देखने देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं. इसी मेले में मूंछों का कॉम्पिटिशन भी होता है. पिछले साल के इस प्रतियोगिता का नाम 'शान-ए-मूंछ प्रतियोगिता' रखा गया था. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बूढ़े और नौजवानों की मूंछें और दाढ़ी काफी बड़ी-बड़ी होती हैं.
कैसे होता है विनर का फैसला?
इस प्रतियोगिता में विनर का फैसला लोगों के प्रदर्शन के आधार पर होता है. दरअसल, लोग प्रतियोगिता में अपनी मूंछों का प्रदर्शन करते हैं. कई बार इस प्रतियोगिता में विदेशी प्रतियोगी भी शामिल होते हैं. जीतने वाले को यूनिक नाम भी दिया जाता है. वहीं, जिसकी मूंछें सबसे लंबी और आकर्षक होती हैं, उसे ही विजेता घोषित किया जाता है. मेले में हजारों लोग इस खास मूंछ प्रतियोगिता को देखने के लिए पहुंचते हैं.
पुष्कर मेले की प्रतियोगिताएं
हर साल कार्तिक पूर्णिमा के आसपास लगने वाला यह मेला देश-विदेश से लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है. हर साल यहां ऊंटों को रंग-बिरंगे गहनों, कढ़ाईदार कंबलों और पेंटिंग से सजाया जाता है. उनके मालिक अपने ऊंटों को सबसे सुंदर दिखाने की कोशिश करते हैं. वहीं, महिलाएं पारंपरिक परिधानों में दुल्हन की तरह सजती हैं. भारतीय टीम और विदेशी टीमों के बीच रोमांचक कबड्डी मैच आयोजित किए जाते हैं. पुरुषों को सीमित समय में सबसे अच्छी और सुंदर पगड़ी बांधनी होती है. यह प्रतियोगिता विदेशी पर्यटकों के बीच भी खासी लोकप्रिय है.
इसे भी पढ़ें- इजरायल ने कैसे बना लिए थे परमाणु हथियार, उसके पास अब कितने बम हैं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























