बहरीन में सस्ता है सोना, वहां से कितना गोल्ड खरीदकर ला सकते हैं भारत?
बहरीन में सोना भारत की तुलना में बहुत सस्ता मिल जाता है. बहरीन में सोना सस्ता होने की मुख्य वजह वहां का गोल्ड मार्केट और कम टैक्स है. दरअसल बहरीन में गोल्ड बिस्कुट और ज्वेलरी पर टैक्स बहुत कम है.

खाड़ी देशों में से एक बहरीन न केवल अपनी आधुनिकता और पर्यटन के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां का गोल्ड मार्केट भी दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है. खास बात यह है कि बहरीन में सोना भारत की तुलना में बहुत सस्ता है. यही वजह है कि यहां घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटक अक्सर गोल्ड शॉपिंग करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहरीन से कितना सोना खरीद कर भारत लाया जा सकता है, नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बहरीन में सोना कितना सस्ता है और वहां से कितना सोना खरीद कर भारत ला सकते हैं.
बहरीन खाड़ी का छोटा लेकिन अमीर देश
बहरीन एक छोटा अरब देश है जो फारस की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में स्थित है. यह एक द्वीप समूह है, जिसमें मुख्य बहरीन द्वीप के अलावा करीब 30 छोटे-छोटे द्वीप शामिल है. इसका नाम अरबी शब्द अल-बहरैन से लिया गया है, जिसका अर्थ दो समुद्र होता है. बहरीन भले ही क्षेत्रफल में छोटा है, लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत देशों में गिना जाता है. वहीं बहरीन तेल उत्पादक क्षेत्र में स्थित है, लेकिन इसके पास तेल भंडार बहुत कम है. बहरीन की अर्थव्यवस्था लंबे समय से पड़ोसी देशों से आयातित कच्चे तेल को प्रोसेस करने पर आधारित रही है. इसके अलावा बहरीन बैंकिंग, फाइनेंस कम्युनिकेशन और टूरिज्म सेक्टर में भी तेजी से विकसित हो रहा है.
बहरीन में क्यों सस्ता है सोना?
बहरीन में सोना भारत की तुलना में बहुुत सस्ता मिल जाता है. बहरीन में सोना सस्ता होने की मुख्य वजह वहां का गोल्ड मार्केट और कम टैक्स है. दरअसल बहरीन में गोल्ड बिस्कुट और ज्वेलरी पर टैक्स बहुत कम है. इसलिए वहां गोल्ड की कीमतें भारत के मुकाबले बहुत कम है. इसके अलावा बहरीन में सोने की क्वालिटी भी हाई लेवल की होती है, जिससे ग्राहकों को वहां ज्यादा अच्छा गोल्ड मिल पाता है. वहीं फिलहाल बहरीन में 22 कैरेट सोने की कीमत BHD 46.30 है.
बहरीन से कितना गोल्ड खरीद कर ला सकते हैं भारत?
अगर आप बहरीन से सोना खरीद कर भारत लाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. भारत सरकार और कस्टम विभाग ने विदेशों से सोना लाने की सीमा तय की हुई है. जिसके अनुसार आप सरकार की तय सीमा तक का सोना बिना टैक्स के भारत ला सकते हैं. वहीं अगर कोई व्यक्ति तय सीमा से ज्यादा सोना लेकर आता है तो उसे उस सोने पर कस्टम ड्यूटी देनी होती है. वहीं भारत में फिलहाल सोना लाने पर 12.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी और तीन प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता है. यह टेक्स सोने के मौजूदा बाजार मूल्य पर आधारित होता है. हालांकि जो लोग 1 साल या उससे ज्यादा समय से विदेश में रह रहे होते हैं, उन्हें कुछ राहत दी जाती है और वह सामान्य यात्रियों की तुलना में थोड़ी ज्यादा मात्रा में सोना ला सकते हैं. इसके अलावा भारत सरकार के नियामों के अनुसार विदेशों से महिला और पुरुष अलग-अलग सीमा में सोना ला सकते हैं.
महिला यात्री- विदेश से महिला यात्री 40 ग्राम सोना ड्यूटी फ्री ला सकती है. जिसकी कीमत 1 लाख रुपये तक हो सकती है.
पुरुष यात्री- किसी भी देश से पुरुष यात्री भारत में 20 ग्राम सोना ड्यूटी फ्री ला सकते हैं. जिसकी कीमत 50 हजार तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें-Panda Diplomacy: दुनिया में कहीं भी पैदा हो पांडा, मालिक होता है चीन; जानें इसके पीछे है कौन-सा कानून?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























