जंगल का माली कहलाता है ये पक्षी, इसकी प्रेम कहानी भी है जानने लायक, पढ़िए...
हम अब बात कर रहे हैं एक प्रजाति के पक्षी की, जिसे भारत में कई राज्यों के जंगलों में देखा जा सकता है. इसका नाम हॉर्नबिल है, और इसे 'वन गार्डनर' के रूप में भी जाना जाता है.

प्रेम एक अद्वितीय बंधन है जिसने आज भी दुनिया को बांधा हुआ है. प्रेम का नाम ही नकारात्मक भावनाओं को दूर करने के लिए पर्याप्त होता है. अब तक आपने अनेकों लोगों की प्रेम कहानियां तो बहुत सुनी होंगी, जिनमें व्यक्ति अपने प्रियजनों के लिए अपनी आत्मा तक का बलिदान कर देते हैं. क्या आप जानते हैं कि ऐसा प्रेम हमें केवल व्यक्तियों के बीच ही नहीं, बल्कि जीव-जंतुओं के बीच भी दिखाई देता है. आज हम आपको एक ऐसे ही प्रेमी जोड़े के बारे बताने वाले हैं, जिनके बारे में जानकर आप हक्के बक्के रह रह जायेंगे.
प्रेम के लिए जाना जाता है ये पक्षी
हम अब बात कर रहे हैं एक प्रजाति के पक्षी की, जिसे भारत में कई राज्यों (केरल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और हिमालय) के जंगलों में देखा जा सकता है. इसका नाम हॉर्नबिल है, और इसे 'वन गार्डनर' के रूप में भी जाना जाता है. यह प्राणी अपने प्रेम की खातिर विख्यात है.
साथ मिलकर अपना घर ढूंढ़ते हैं
हॉर्नबिल पक्षी IUCN Red List में उल्लिखित है. यह जीवनकाल तक एक ही साथी के साथ रह सकता है और साथ ही सफर भी कर सकता है. घर बनाने के समय, यह वन गार्डनर अपने साथी के साथ खोज करता है. यह जोड़ा किसी वृक्ष की प्राकृतिक गुफा, दूसरे पक्षियों के घर या अपने पुराने घर को भी घर बना लेता है. आप सोच रहे होंगे कि इस पक्षी को ऊपर वन गार्डनर क्यों कहा जा रहा है. दरअसल, इसकी एक खासियत की वजह से इसे "वन गार्डनर" या "जंगल का माली" नाम से भी संदर्भित किया जाता है.
किसलिए कहा जाता है 'वन गार्डनर'
हॉर्नबिल पक्षी जब फलों को खाता है, तो वह पूरी तरह से उन्हें निगल लेता है. जब यह वन गार्डनर मां और उसके बच्चों के लिए खाना लाता है, तो कई बार फल गिर जाते हैं. ऐसे में, वन गार्डनर के द्वारा खाए जाने वाले फलों के बीज भूमि पर गिर जाते हैं. विशेष रूप से जहां यह जीव घर बनाता है, वहां के लिए यह एक प्रकार से माली का ही काम करता है. इसलिए इसे जंगल का माली भी कहा जाता है.
आपके लिए हैरानी की बात हो सकती है कि मादा हॉर्नबिल अपने बच्चों की देखभाल के लिए 3-4 महीने तक अपने घर में बंद रहती है. खाने के लिए एक छोटा सा छेद होता है, इसलिए हॉर्नबिल बुद्धिमता से घर की खोज करता है. जब तक मां हॉर्नबिल अपने घर के अंदर बंद रहती हैं, उसका साथी नर हॉर्नबिल उसे खाना पहुँचाता रहता है. अंडों से बच्चे निकलते हैं, तब नर को और भी अधिक खाना लाने की जरूरत होती है.
पिता की अनुपस्थिति में परिवार का संकट
नर हॉर्नबिल के लिए उसके परिवार की पूरी देखभाल करना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. वह सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खाना ढूंढ़ना चाहता है. खाने के लिए दूर जाने से उसे बचाने के लिए, वह घोंसले के पास ज्यादा नहीं जा सकता क्योंकि उसकी सुरक्षा भी महत्वपूर्ण होती है. यदि किसी कारणवश नर हॉर्नबिल घोंसले तक लौट नहीं पाता, तो उसका पूरा परिवार खत्म हो सकता है. खाने की दिशा में इंतजार करते समय, कई बार मां हॉर्नबिल और उसके बच्चे अपने जीवन की बलिदानी क्रियाएँ कर देते हैं.
यह भी पढ़ें - स्पेस में एस्ट्रानॉट स्पेस सूट पहन कर जाते हैं, अगर न पहने तो जानिए उनके साथ क्या होगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















