मजदूर दिवस से लेकर महाराणा प्रताप जयंती तक... जानें क्या क्या है खास इस मई के महीने में
important days in may 2025: अप्रैल के बाद मई का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है इसमें कई पर्व पड़ते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस महीने में कौन से इंपॉर्टेंट डे पड़ते हैं

Important days in may 2025: मई का महीना मानसून आने से पहले का महीना होता है इस महीने में काफी गर्मी पड़ती है. चलिए आपको बताते हैं कि इस महीने में कौन से इंपॉर्टेंट डे पड़ते हैं
01 मई - इंटरनेशनल लेबर डे- इंटरनेशनल लेबर डे को मजदूर दिवस या मई दिवस के नाम से भी जाना जाता है. हर साल एक मई को विश्व स्तर पर मजदूर दिवस मनाया जाता है.
01 मई - महाराष्ट्र डे- हर साल एक मई को महाराष्ट्र में राजकीय अवकाश दिवस के रूप में मनाया जाता है. एक मई 1960 को बॉम्बे राज्य का विभाजन से हुआ था, इससे महाराष्ट्र राज्य बना.
02 मई - इंटरनेशनल हैरी पॉटर डे- इंटरनेशनल हैरी पॉटर डे दुनियाभर में हर साल दो मई को मनाया जाता है.
03 मई - वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे- हर साल मई के तीसरे दिन विश्वभर में प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन करने के लिए वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे मनाया जाता है.
04 मई - वर्ल्ड लाफ्टर डे- वर्ल्ड लाफ्टर डे हर साल मई के पहले रविवार को मनाया जाता है.
04 मई - कोल माइनर्स डे- हर साल चार मई को कोल माइनर्स के सम्मान में कोल माइनर्स डे मनाया जाता है. इस दिन यह बताया जाता है कोल माइनिंग इंडिया का सबसे डेंजरस काम है.
06 मई - इंटरनेशनल नो डाइट डे- हर साल नो डाइट डे छह मई को मनाया जाता है.
06 मई - वर्ल्ड अस्थमा डे- वर्ल्ड अस्थमा डे हर साल मई के पहले मंगलवार को मनाया जाता है. इस दिन अस्थमा के बारे में जागरूक किया जाता है.
07 मई - वर्ल्ड एथलेटिक डे- यूथ के बीच स्पोर्ट के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल सात मई को वर्ल्ड एथलेटिक्स डे मनाया जाता है. इसका उद्देश्य युवाओं में एथलेटिक्स को प्रोत्साहित करना होता है.
08 मई - वर्ल्ड रेड क्रॉस डे- रेड क्रॉस के फाउंडर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल आठ मई को वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया जाता है. रेड क्रॉस के फाउंडर हेनरी दुनंत को माना जाता है.
09 मई - रविंद्र नाथ टैगोर जयंती- रविंद्र नाथ टैगोर का जन्म ग्रिगेरियन कैलेंडर के अनुसार सात मई 1861 को कोलकाता में हुआ था. इसीलिए हर साल सात मई को रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती मनाई जाती है
09 मई - महाराणा प्रताप जयंती- हर साल मई के नौवें दिन महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाती है.
10 मई - वर्ल्ड ल्युपस डे- दुनियाभर में हर साल 10 मई को वर्ल्ड ल्युपस डे मनाया जाता है. इसका उद्देश्य ल्युपस के बारे में जागरूक करना होता है.
11 मई - नेशनल टेक्नोलॉजी डे- हमारे दैनिक जीवन में साइंस की भूमिका को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया जाता है.
11 मई - मदर्स डे- मई के दूसरे रविवार को हर साल मदर्स डे बनाया जाता है. इस दिन मदरहुड को सेलिब्रेट किया जाता है.
12 मई - इंटरनेशनल नर्सेस डे- दुनियाभर में हर साल 12 मई को नर्स डे मनाया जाता है. इस दिन फ्लोरेंस नाइटिंगल के सम्मान में नर्स डे मनाया जाता है.
12 मई - बुद्ध पूर्णिमा- गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था. इन्हें लाइट ऑफ एशिया के नाम से भी जाना जाता है. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 12 मई को मनाया जाएगा.
15 मई - इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिलीज- इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिलीज हर साल 15 मई को मनाया जाता है. इस दिन यह बताया जाता है कि फैमिली समाज का एक आधारभूत इकाई है. इस दिन परिवार से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूक किया जाता है.
16 मई - नेशनल डेंगू डे- इस दिन डेंगू से बचाव, इसके लक्षण और उपचार के बारे में जागरूक किया जाता है.
16 मई - इंटरनेशनल लाइट डे- हर साल 16 मई को विश्वभर में लाइट डे मनाया जाता है. यह दिन 1960 में भौतिक विज्ञानी और इंजीनियर थियोडोर मैमन के पहले उत्पादक लेजर ऑपरेशन की तारीख का सम्मान करता है.
16 मई - नेशनल इंडेजर्ड स्पीशीज डे- हर साल मई के तीसरे शुक्रवार को नेशनल इंडेजर्ड स्पीशीज डे मनाया जाता है.
17 मई - वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे- हर साल 17 मई को वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे मनाया जाता है. यह ITU की स्थापना का प्रतीक है.
17 मई - वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे- वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे हर साल 17 मई को मनाया जाता है. यह दिन उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है.
17 मई - आर्म्ड फोर्सेज डे- आर्म्ड फोर्सेज डे हर साल मई के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है. यह दिन संयुक्त राज्य अमेरिका के सशस्त्र बलों में सेवा करने वाले सेनाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है.
18 मई - वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे- वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे हर साल 18 मई को मनाया जाता है. यह दिन HIV वैक्सीन अनुसंधान के महत्व के बारे में शिक्षित करने का अवसर है.
18 मई - इंटरनेशनल म्यूजियम डे- म्यूजियम और समाज में इसकी भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 18 मई को इंटरनेशनल म्यूजियम डे मनाया जाता है.
20 मई - इंटरनेशनल एचआर डे- यूरोपियन एसोसिएशन फॉर पीपल मैनेजमेंट ने साल 2019 में मानव संसाधन दिवस की स्थापना की थी. इसीलिए हर साल 20 में को इंटरनेशनल HR डे मनाया जाता है.
21 मई - नेशनल एंटी-टेररिज्म डे- हर साल 21 मई को आतंकवादियों द्वारा की गई हिंसा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए नेशनल एंटी टेररिज्म डे मनाया जाता है. इस दिन को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के याद में भी मनाया जाता है.
22 मई - इंटरनेशनल डे फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी- जैव विविधता के मुद्दों के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए हर साल 22 मई को बायोलॉजिकल डायवर्सिटी डे मनाया जाता है.
23 मई - वर्ल्ड टर्टल डे- दुनियाभर में कछुओं के संरक्षण और उनके लुप्त होते आवासों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 23 मई को वर्ल्ड टर्टल डे मनाया जाता है.
24 मई - नेशनल ब्रदर्स डे- ब्रदर्स डे एक अनौपचारिक अवकाश है, जो मुख्यत: अमेरिका में 24 मई को मनाया जाता है. यह भाई-बहनों के अद्भुत रिश्तों का जश्न मनाने का दिन है.
25 मई - अफ्रीका डे- हर साल 25 मई को अफ्रीका डे मनाया जाता है. 25 मई 1963 को अफ्रीकी एकता संगठन स्थापित हुआ था.
26 मई - नेशनल मेमोरियल डे- हर साल मई के अंतिम सोमवार को मेमोरियल डे मनाया जाता है. इस साल नेशनल मेमोरियल डे 29 मई को मनाया जाएगा.
30 मई - गोवा स्टेटहुड डे- भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक खूबसूरत राज्य गोवा इस साल अपना 36वां राज्यत्व दिवस मना रहा है.
30 मई - हिंदी जर्नलिज्म डे- हिंदी भाषा का पहला समाचार पत्र उदंत मार्तंड 30 मई को प्रकाशित हुआ था. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने 30 मई 1826 को कोलकाता उस समय कलकत्ता से इसे साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में शुरू किया था.
31 मई - एंटी टोबैको डे- एंटी टोबैको डे हर साल 31 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है. इस दिन तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए जागरूक किया जाता है
Source: IOCL





















