यूपी में भले ही 21 साल की लिमिट, लेकिन इन राज्यों में 18 साल के यूथ खरीद सकते हैं शराब
यूपी सरकार ने हाल ही में शराब बिक्री को लेकर कुछ सख्त नियम लागू किए हैं, जैसे 21 साल से कम उम्र वालों को शराब नहीं दी जाएगी, घर में रखने की सीमा घटा दी गई है, और नियम तोड़ने पर सजा तय की गई है.

भारत एक विशाल देश है, जिसकी संस्कृति, भाषा, खानपान और रीति-रिवाजों की तरह यहां के कानून भी अलग-अलग होते हैं खासकर जब बात शराब पीने और खरीदने की आती है, तो बता दें कि यहां हर राज्य को अपनी आबकारी नीति यानी Excise Policy खुद तय करने का अधिकार है. इसका मतलब ये है कि किसी राज्य में जो नियम लागू हैं, वो दूसरे राज्य में बिल्कुल अलग हो सकते हैं, कहीं 18 साल की उम्र में शराब मिल जाती है, तो कहीं 25 की उम्र तक इंतजार करना पड़ता है.
कुछ राज्यों ने तो शराब को पूरी तरह बैन ही कर रखा है. वहीं यूपी सरकार ने हाल ही में शराब बिक्री को लेकर कुछ सख्त नियम लागू किए हैं, जैसे 21 साल से कम उम्र वालों को शराब नहीं दी जाएगी, घर में रखने की सीमा घटा दी गई है, और नियम तोड़ने पर सजा तय की गई है. लेकिन भारत के कई ऐसे राज्य हैं जहां 18 साल की उम्र में ही युवा कानूनी रूप से शराब खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि यूपी में भले ही 21 साल की लिमिट लेकिन किन राज्यों में 18 साल के यूथ शराब खरीद सकते हैं.
किन राज्यों में 18 साल के यूथ शराब खरीद सकते हैं?
भारत के कुछ राज्य ऐसे हैं जहां 18 साल की उम्र में ही लोग कानूनी रूप से शराब खरीद और पी सकते हैं. ये राज्य आम तौर पर फेवरेट टूरिस्ट प्लेस होते हैं, और सामाजिक रूप से थोड़े ज्यादा आगे माने जाते हैं. इनमें पहला राज्य गोवा है. गोवा भारत का सबसे फेमस पार्टी डेस्टिनेशन, जहां शराब आसानी से मिलती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 18 साल के यूथ शराब खरीद सकते हैं.
वहीं पुडुचेरी में भी शराब को लेकर यही नियम बने हुए हैं, साथ ही ये फ्रेंच संस्कृति से प्रभावित है और यहां शराब पर टैक्स भी कम है. इनके अलावा राजस्थान में भी 18 साल के यूथ शराब खरीद सकते हैं. इसके बाद सिक्किम शांत पहाड़ी राज्य जो अपनी उदार नीतियों के लिए जाना जाता है, यहां भी 18 साल में शराब खरीद सकते हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप, बीच और नेचर लवर्स के साथ 18 साल की उम्र में शराब की अनुमति देता है. इन राज्यों में युवा 18 साल की उम्र से ही कानूनी तौर पर शराब खरीद सकते हैं, जो देश के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी अलग है.
उत्तर प्रदेश के सख्त नियम
उत्तर प्रदेश में अब 21 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को शराब नहीं बेची जाएगी. योगी सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव करते हुए शराब बिक्री और पर्सनल बार लाइसेंस को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. अब शराब की फुटकर बिक्री (खुदरा बिक्री) पर लिमिट तय कर दी गई है, और घर में रखने की सीमा भी कम कर दी गई है. अगर कोई तय मात्रा से ज्यादा शराब रखता है या खरीदता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, केरल भारत का इकलौता राज्य है जहां शराब पीने की कानूनी उम्र 23 साल है. यहां पहले शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की कोशिश हुई थी, लेकिन बाद में इसे आंशिक रूप से हटा दिया गया. राज्य सरकार ने शराब से जुड़ी सामाजिक समस्याओं को देखते हुए यह उम्र बढ़ाई. कुछ राज्य अब भी शराब के मामले में काफी सख्त नियम अपनाते हैं. इन राज्यों में शराब पीने के लिए कानूनी उम्र 25 साल तय है. ये राज्य महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़ और मेघालय हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में बाढ़ से हाहाकार, लेकिन इन देशों का सबसे बेहतरीन है ड्रेनेज सिस्टम; सड़क पर गिरते ही सूख जाता है पानी
Source: IOCL





















