राजा कोलंदर से लेकर निठारी कांड तक... ये हैं भारत के सबसे खतरनाक सीरियल किलर, शैतान की भी कांपती है रूह
Notorious Serial Killers Of India: देश में इस वक्त सीरियल किलर डॉक्टर डेथ का मामला चर्चा में बना हुआ है. लेकिन ये अकेला ऐसा सीरियल किलर नहीं है जिसने बेरहमी से हत्याएं की हैं. बल्कि और भी इसी तरह के कई हैं.

डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात सीरियल किलर को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल पैरोल पर भागने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस किलर को एक आश्रम से पकड़ा गया है, जहां वो फर्जी नाम से पुजारी के भेष में रह रहा था. पुलिस की मानें तो देवेंद्र शर्मा साल 2002 से 2004 के बीच कई टैक्सी और ट्रक चालकों की हत्याओं में शामिल था. वो अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी यात्राओं के बहाने ड्राइवरों की हत्या करके उनकी लाशों को कासगंज स्थित हजारा नहर में मौजूद मगरमच्छों का निवाला बना देता था. उसके ऊपर और भी कई मामलों में केस दर्ज हैं. देश में सीरियल किलर का यह एक अकेला केस नहीं है. चलिए आपको और भी कई खूंखार सीरियल किलर की कहानी बताते हैं.
14 हत्याएं करके खोपड़ी भूनकर खाने वाला पिशाच
ये भी उसी तरह से दिल दहला देने वाले एक पिशाच की कहानी है जिसका नाम है राजा कोलंदर. वो सिर्फ अपने नाम से राजा था, लेकिन एक सीरियल किलर था. उसने 14 लोगों की हत्या करके मौत के घाट उतार दिया था. इस शख्स को जिंदा पिशाच कहना सही होगा, क्योंकि इसके शौक बेहद डरावने थे. ये न सिर्फ लोगों की हत्या करता था, बल्कि उनके शरीर को अलग-अलग टुकड़ों में काटता और उसको अपने फार्म हाउस में अलग-अलग हिस्सों में दफनाता था. ये सीरियल किलर लाश की खोपड़ी अपने साथ लेकर जाता और उसके अंदर के दिमाग को निकालकर उसका सूप पीता था और खोपड़ी को भूनकर खाता था.
दिन में कपड़े सिलता, रात में हत्याएं करता
तकरीबन एक दशक पहले महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की हत्याओं का सिलसिला शुरू हुआ, जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा था. इसके बाद यह मामला यूपी और बिहार के ट्रक क्लीनर और ड्राइवरों तक भी जा पहुंचा. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि हत्या का तरीका एक जैसा है. दरअसल यह हत्यारा एक दर्जी था जो कि दिन में कपड़े सिलता था और रात में खौफनाक वारदातों को अंजाम देता था. इस सीरियल किलर का नाम आदेश खामरा है जिसपर 33 लोगों की हत्या का आरोप था.
राजस्थान का ‘हथौड़ा त्यागी’
देश में एक ऐसा भी सीरियल किलर रहा है, जिसने सिर्फ अपने मजे के लिए 70 लोगों की जान ले ली थी. वह लोगों की कनपटी पर हथौड़े से वार करता था और सामने वाले की मौत हो जाती थी. इसी कुकृत्य के लिए उसका नाम ‘कनपटीमार शंकरिया’ पड़ गया था. इसका नाम दुनिया के सबसे खतरनाक सीरियल किलर में शामिल है. इसका जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था और वहीं पर 16 मई 1979 को उसे फांसी पर लटका दिया गया था.
900 से ज्यादा लोगों का हत्यारा, जिससे अंग्रेज भी थर-थर कांपते थे
इस सीरियल किलर का नाम ठग बेहराम था, जिसे किंग ऑफ ठग्स भी कहते थे. उसने 18वीं और 19वीं सदी में सीरियल किलिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. ईस्ट इंडिया कंपनी के एक ऑफिसर जेम्स पैटोन की मानें तो बेहराम ने अपनी पूरी जिंदगी में 931 लोगों की हत्याएं की थीं. वह अपने साथ एक पीला रुमाल रखता था और इसी से लोगों को मौत के घाट उतारता था.
नोएडा का खौफनाक निठारी कांड
साल 2006 में दिसंबर के महीने में नोएडा में एक ऐसे सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. नोएडा में एक कोठी के पास बच्चों के कंकाल बरामद होने से पूरा देश दहल गया था. यह सनसनीखेज निठारी कांड तो आपको भी याद होगा. बच्चों को कोठी में लाकर उनके साथ बर्बरता करके कंकाल को पास की नाली में बहा देने वाले दो नरपिशाचों को दुनिया ने देखा था. इन दोनों का नाम था मोनिंदर सिंह पंढेर और उसका नौकर सुरेंद्र कोली. सीबीआई ने दोनों के खिलाफ अपहरण, हत्या और दुष्कर्म के मामले में करीब 16 केस दर्ज किए थे. ये दोनों बच्चों को बहला-फुसलाकर अपनी कोठी में लाते थे और उनके साथ कुकर्म करके हत्या कर देते थे. इससे भी मन नहीं भरता था तो उनके शवों के छोटे-छोटे टुकड़े करके कुछ को पकाकर खा जाते थे तो वहीं कुछ को कोठी के पीछे हिस्से में नाली में बहा देते थे. इसकी कोठी के पीछे के नाले से पुलिस को 19 बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले थे.
यह भी पढ़ें: इंसानी खोपड़ी का सूप पीने वाला नरभक्षी, मिली उम्रकैद की सजा; जानिए कौन है राजा कोलंदर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















