क्या पाकिस्तान की मुस्लिम महिलाएं लगाती हैं सिंदूर? जान लीजिए जवाब
Do Pakistani Muslim Women Put Sindoor: भारत में कई लोगों के मन में ऐसा ही सवाल आता है क्या पाकिस्तान में मुस्लिम महिलाएं भी सिंदूर लगाती हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या है इस सवाल का जवाब.

Do Pakistani Muslim Women Put Sindoor: बहुत बार देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें या वीडियो दिखा जाती हैं. जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. इनमें अगर कोई चीज रीति-रिवाज़ से या फिर किसी धार्मिक पहचान से जुड़ी होती हैं. तब तो लोग और कन्फ्यूज हो जाते हैं. सिंदूर हिंदू धर्म में किसी भी शादीशुदा महिला के श्रृंगार का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है.
जबसे भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है.तबसे पूरी दुनिया में इसका जिक्र हो रहा है. बहुत से लोगों के मन में इसके बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न हुई है. हाल ही में लोगों के मन में ऐसा ही सवाल भी आया है जो कई लोगों जानना चाहते हैं. क्या पाकिस्तान में मुस्लिम महिलाएं भी सिंदूर लगाती हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या है इस सवाल का जवाब.
क्या पाकिस्तान की मुस्लिम महिलाएं सिंदूर लगाती हैं?
जब किसी मुस्लिम महिला को सिंदूर लगाए हुए देखा जाता है. तो लोगों के मन में तुरंत सवाल आता हैं. क्या मुस्लिम महिलाएं भी सिंदूर लगाती हैं? क्या पाकिस्तान की मुस्लिम महिलाएं भी ऐसा करती हैं. तो आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. पाकिस्तान की मुस्लिम महिलाएं सिंदूर नहीं लगातीं. क्योंकि यह उनके धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं का हिस्सा नहीं है.
सिंदूर की परंपरा खासतौर हिंदू संस्कृति से जुड़ी है. और इसे शादी शुदा महिलाओं के लिए सौभाग्य और सुहाग का प्रतीक माना जाता है. हिंदू संस्कृति के तहत महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए भी सिंदूर लगाती है. हिंदू धर्म के अनुसार यह काफी शुभ जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या 'नमक' से भी चल सकती हैं इलेक्ट्रिक बाइक? इस देश ने कर ली दुनिया पर राज करने की तैयारी
क्यों लोगों के मन में आया सवाल?
दरअसल में भारत में मुस्लिम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंर्स या सेलिब्रिटीज कई बार स्टाइल के लिए या फोटोशूट या फिर ड्रेस अप के लिए सिंदूर लगाती हैं. ऐसे में बहुत से लोग इसे हकीकत मान लेते हैं. उन्हें लगता है कि मुस्लिम महिलाएं भारत में सिंदूर लगाती हैं. उनके मन में सवाल भी उठना है क्या पाकिस्तान की मुस्लिम महिलाएं भी सिंदूर लगाती हैं.
यह भी पढ़ें: किस उम्र तक मां बन सकती हैं हुंजा घाटी की खूबसूरत महिलाएं, जानें कब तक दिखती हैं जवान?
इसीलिए आपको बता दें ना पाकिस्तान की मुस्लिम महिलाएं सिंदूर लगाती हैं. और ना ही भारत की मुस्लिम महिलाएं सिंदूर लगाती हैं. अगर आपको इस तरह का कुछ दिखता है तो उसकी हकीकत कुछ और हो सकती है. उस व्यक्तिगत जिंदगी और धार्मिक पहचान के तौर पर जोड़कर ना देखें.
यह भी पढ़ें: दुनिया के किस देश ने लड़े हैं सबसे ज्यादा युद्ध, किस पायदान पर आता है अपना भारत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















