क्या 'नमक' से भी चल सकती हैं इलेक्ट्रिक बाइक? इस देश ने कर ली दुनिया पर राज करने की तैयारी
अभी तक आपने जितने भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर देखे हैं, सभी लिथियम ऑयन बैटरी से चलते हैं. हालांकि, चीन की एक कंपनी ने सॉल्ट आयन बैटरी बनाई है. यह बैटरी समुद्री नमक से बनाई गई है.

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं. कार से लेकर बाइक और स्कूटर्स तक इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में उपलब्ध हैं और सरकारें भी इसे प्रमोट कर रही हैं. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे बड़ी समस्या उनकी चार्जिंग को लेकर है. भारत जैसे देश में तो पर्याप्त चार्जिंग स्टेशनों की कमी के कारण यह समस्या काफी बड़ी होती जा रही है.
हालांकि, दुनिया जहां लिथियम ऑयन बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सोच रही है, वहीं एक ऐसा देश है जो सबसे चार कदम आगे निकल गया है. इस देश ने समुद्री नमक से बैटरी बना ली है, जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जा सकता है. यह एक तरह की सॉल्ट आयन बैटरी है, जिसे सोडियम से तैयार किया गया है, वही सोडियम जिसे समुद्री नमक से भरपूर मात्रा में प्राप्त किया जाता है.
इस देश ने कर दी शुरुआत
अभी तक आपने जितने भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर देखे हैं, सभी लिथियम ऑयन बैटरी से चलते हैं. हालांकि, चीन की एक कंपनी ने सॉल्ट आयन बैटरी बनाई है, जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जा रहा है. चीन की एक कंपनी ने इस तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटरों के तीन अलग-अलग मॉडल भी बाजार में पेश किए हैं. इनकी कीमत 400 डॉलर से 660 डॉलर (35 हजार से 51000) के बीच रखी गई है. इनका ट्रायल रन भी आयोजित किया गया है.
15 मिनट में हो जाते हैं चार्ज
एक तरफ जहां लिथियम आयन बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग में ज्यादा समय लेते हैं तो सॉल्ट आयन बैटरी आधारित वाहन 15 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाते हैं. चीन के हांग्जो शहर में स्थित एक शॉपिंग मॉल के सामने इन स्कूटर्स का लाइव टेस्ट ड्राइव का भी आयोजन किया गया. इस दौरान विशेष तरह के चार्जिंग स्टेशन लगाए गए, जिसमें बैटरी को 15 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर थी अमेरिकी सेना? जानें किन देशों में हैं US के मिलिट्री बेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















