कौन थे पहले दलाई लामा, यहां देखें तिब्बत के धर्मगुरुओं की पूरी लिस्ट
नए दलाईलामा की खोज जारी हो गई है. आपको बताते हैं कि अभी तक तिब्बत में कितने दलाई लामा हुए हैं और उनके क्या क्या नाम हैं चलिए विस्तार से जानते हैं,

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिब्बत बौद्ध धर्म गुरु के नए नाम का ऐलान आज दलाई लामा धर्मशाला के मैक्लोडगंज में कर सकते हैं. जिनके नाम का ऐलान किया जाएगा वे 14वें दलाई लामा के उत्तराधिकारी होंगे यानी कि वे तिब्बत बौद्ध धर्म के 15वें सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु होंगे. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि दलाई लामा 6 जुलाई को अपने 90वें जन्मदिन के अवसर से पहले इस बड़े फैसले का ऐलान कर सकते हैं.
दलाई लामा के इस फैसले से चीन में चिंता है, क्योंकि चीन चाहता है कि वह तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु के उत्तराधिकारी की कमान अपने हाथों में संभाले. दलाई लामा का कहना है कि उनका उत्तराधिकारी चीन के बाहर का कोई होगा. चलिए, आपको तिब्बत के धर्मगुरुओं की पूरी लिस्ट बताते हैं.
कौन होता है दलाई लामा
बौद्ध धर्म में दलाई लामा का अर्थ होता है ज्ञान का सागर या ज्ञान का भंडार. तिब्बत में बौद्ध धर्म में एक मान्यता है कि जो भी इंसान जन्में हैं वे पिछले जन्म से इस जन्म में आए हैं और इस जन्म में उनकी मृत्यु के बाद उनका पुनर्जन्म होगा. इस तरह तिब्बत में सैकडों पुनर्जन्म वाले वंश की तलाश की गई और उनमें सबसे पवित्र दलाई लामा का वंश है.
ऐसा माना जाता है कि दलाई लामा ने निर्वाण प्राप्त कर लिया है वे किसी भी तरह के जीवन, मृत्यु और पीड़ा से मुक्त हो चुके हैं बस वे बाकी लोगों की करुणा के लिए धरती पर रह रहे हैं. पिछले 600 सालों से तिब्बत के लोग दलाई लामा के मानवीय रुप की खोज में प्राचीन अनुष्ठानों और रहस्यवाद का उपयोग करते आ रहे हैं.
कौन कब बना दलाईलामा, यहां देखें पूरी लिस्ट
ब्रिटेनिका के अनुसार, पहले दलाई लामा गेदुन ड्रुप थे, हालांकि नाम को लेकर कहीं कहीं विरोधाभास देखने को मिलता है. इनको दलाई लामा की उपाधि मरने के बाद मिली. कई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि पहले दलाई लामा उपाधि 1578 में मंगोल शासक अल्तान खान ने दी थी. उसने यह उपाधि तीसरे दलाई लामा, सोनाम ग्यात्सो को दी थी.
दूसरे दलाईलामा गेदुन ग्यात्सो तीसरे दलाई लामा सोनाम ग्यात्सो चौथे दलाई लामा योंतेन ग्यात्सो पांचवें दलाई लामा लोबसांग ग्यात्सो, छठे दलाई लामा त्सांगयांग ग्यात्सो, सातवें दलाई लामा केलजांग ग्यात्सो, आठवें दलाई लामा जम्पेल ग्यात्सो, नौवें दलाई लामा लुंगटोक ग्यात्सो, दसवें दलाई लामा त्सुलत्रिम ग्यात्सो, ग्यारहवें दलाई लामा खेद्रुप ग्यात्सो, बारहवें दलाई लामा त्रिनले ग्यात्सो, तेरहवें दलाईलामा थुबतेन ग्यात्सो और चौदहवें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो (वर्तमान दलाई लामा ) हैं.
इसे भी पढ़ें- बादलों में पानी भरकर कैसे करवाई जाती है बारिश, जानें कितनी महंगी है क्लाउड सीडिंग
टॉप हेडलाइंस

