कांग्रेस नेता के 18 साल के बेटे ने की खुदकुशी, जानें भारत में हर साल कितने युवा कर रहे हैं सुसाइड
Suicide Rate In India: सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि सुसाइड के इन लाखों मामलों में ज्यादातर वो लोग शामिल हैं, जिनकी उम्र 30 साल से कम है.

Suicide Rate In India: कांग्रेस के बड़े नेता शकील अहमद के घर से एक बुरी खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि उनके 18 साल के बेटे ने अपने घर पर खुदकुशी कर ली. उनके बेटे के नाम अयान था और वो अपने परिवार के साथ ही रहता था. सुसाइड के दौरान कांग्रेस नेता घर पर नहीं थे, वो बिहार से कहीं बाहर गए थे. देशभर के युवाओं में ऐसे सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, आइए जानते हैं कि भारत में कितने लोग हर साल सुसाइड कर लेते हैं और इनमें युवाओं की संख्या कितनी है.
चौंकाने वाले हैं आंकड़े
एनसीआरबी की तरफ से जारी 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक एक साल में ही 1.7 लाख लोगों ने खुदकुशी कर अपनी जान ले ली. जिनमें हजारों महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि सुसाइड के इन लाखों मामलों में ज्यादातर वो लोग शामिल हैं, जिनकी उम्र 30 साल से कम है. इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स भी शामिल हैं.
युवाओं की संख्या ज्यादा
इसमें 7% संख्या उन बच्चों की है, जिनकी उम्र 18 साल से कम है. वहीं 18 से 30 साल की उम्र के युवाओं की संख्या 35 फीसदी है. यानी साल 2022 में जो 1.7 लाख मामले सामने आए, उनमें 35 परसेंट सिर्फ 18 से 30 साल के लोग थे. इसके बाद 30 से 45 साल के लोगों की संख्या 32 परसेंट है. बाकी 18 परसेंट वो लोग हैं, जिनकी उम्र 45 से 60 साल थी. यानी युवाओं में ही सुसाइड का ये ट्रेंड लगातार देखा जा रहा है.
मेंटल हेल्थ एक बड़ी चुनौती
पिछले कुछ सालों में लगातार युवाओं में डिप्रेशन और फिर सुसाइड जैसे मामले देखे जा रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण उनकी मेंटल हेल्थ को बताया जा रहा है. कई रिपोर्ट्स और स्टडीज में बताया गया है कि भारत में लगातार लोग मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ रहे हैं. यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर 7 में से एक व्यक्ति मेंटल हेल्थ का शिकार है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें 17 से 24 साल के युवा शामिल हैं. साल 2018 से लेकर 2022 तक के आंकड़े देखें तो करीब 60 हजार छात्रों ने सुसाइड किया है. इसके बाद भी लगातार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं.
ये भी पढ़ें - मर्दों से ज्यादा क्यों रोती हैं महिलाएं? इसके पीछे का साइंस जान लेंगे तो पकड़ लेंगे माथा
Source: IOCL























