अपनी 99 फीसदी संपत्ति दान करेंगे बिल गेट्स, बची हुई 1% की कीमत जानकर खिसक जाएगी जमीन
बिल गेट्स का कहना है कि उनके बच्चे अपने दम पर कुछ करें और अपनी पहचान खुद बनाएं. इसीलिए वह अपनी 99 फीसदी संपत्ति दान कर देंगे और उनकी संपत्ति का 1 फीसदी हिस्सा ही उनके बच्चों को मिलेगा.

Bill Gates Net Worth: लंबे समय तक दुनिया के सबसे रईस शख्स रह चुके माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बिल गेट्स ने अपनी 99 फीसदी संपत्ति दान करने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है. बिल गेट्स की घोषणा के मुताबिक, वह अपने बच्चों के लिए सिर्फ 1 फीसदी संपत्ति ही छोड़ेंगे, बाकी बची हुई संपत्ति दान कर दी जाएगी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बिल गेट्स अपनी जो अपनी 1 फीसदी संपत्ति बच्चों के लिए छोड़ेंगे, उसका असल मूल्य कितना होगा? दरअसल, बिल गेट्स अरबों की संपत्ति के मालिक हैं, ऐसे में उनकी 1 फीसदी संपत्ति उनके बच्चों को अरबपति बना सकती है.
तीन बच्चों को मिलेगी 1 फीसदी संपत्ति
बता दें, बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने 2021 में 27 साल साथ रहने के बाद तलाक ले लिया था और दोनों अलग हो गए थे. दोनों की शादी से तीन बच्चे हैं, जिसमें बेटी जेनिफर कैथरीन गेट्स (28), बेटे रोरी जॉन गेट्स (27) और फोबी एडेल गेट्स (22) हैं. बिल गेट्स का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे उनकी विरासत की छाया में न रहें ओर अपने दम पर कुछ करें और अपनी पहचान खुद बनाएं. इसीलिए वह अपनी 99 फीसदी संपत्ति दान कर देंगे और उनकी संपत्ति का 1 फीसदी हिस्सा ही उनके बच्चों को मिलेगा.
बिल गेट्स के पास है इतनी संपत्ति
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में राज किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय उनकी कुल संपत्ति 162 बिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपयों में करीब 13,900 अरब रुपये है. बता दें, बिल गेट्स पहले से ही अपने फाउंडेशन के जरिए अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान करते रहते हैं, जिसे मानव कल्याण के कामों में लगाया जाता है.
1 फीसदी पाकर भी अरबों के मालिक होंगे बच्चे
बिल गेट्स की कुल संपत्ति 162 डॉलर है. अगर वह अपनी संपत्ति का 99 फीसदी हिस्सा दान कर देते हैं तो उसका 1 फीसदी 1.62 बिलियन डॉलर उनके बच्चों को मिलेगा. अगर भारतीय रुपयों में इसकी गणना की जाए तो यह संपत्ति भी अरबों की हुई. इस तरह सिर्फ 1 फीसदी संपत्ति पाकर भी उनके तीनों बच्चे दुनिया के शीर्ष अमीरों की लिस्ट में शामिल रहेंगे.
यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा की तरह क्या दाऊद इब्राहिम को भी वापस ला सकता है भारत? जान लीजिए जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























