Smiley Face In Sky: आसमान में किस दिन बनेगा 'स्माइली फेस', जानें क्या है इसे देखने का तरीका?
Smiley Face In Sky: आसमान में खगोलीय घटना देखने के इच्छुक लोगों के लिए कल सुबह आसमान में नेचुरल स्माइली फेस देखने को मिलेगा. जानते हैं कि इसे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

Smiley Face In Sky: अगर आप भी आकाश में होने वाली खगोलीय घटनाओं को देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है. कल की सुबह सूरज निकलने के ठीक पहले आसमान में तीन ग्रहों का संयोजन दिखाई देगा. वैसे तो यह आसानी से देखने को नहीं मिलता है. लेकिन कल सुबह अगर आप इसे देखना चाहें तो देख सकते हैं. आइए हम आपको इसको देखने का वक्त और तरीका बताते हैं.
कब दिखेगा स्माइली फेस
कल (शुक्रवार) सुबह आसमान में एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. आसमान में शुक्र, शनि और आधा चंद्रमा एक मुस्कुराता हुआ था स्माइली फेस बनाएंगे. इस दौरान दो ग्रह स्माइली फेस की आंखों का काम करेंगे और आधा चांद जैसे मुंह का आकार बनाएंगे. लाइवसाइंस में पब्लिश रिपोर्ट की मानें तो आसमान में ऐसा ट्रिपल कंजक्शन तब देखने को मिलता है, जब तीन खगोलीय पिंड आसपास एक दूसरे के करीब दिखाई देते हैं.
आसमान में कितने बजे दिखेगा स्माइली फेस
25 अप्रैल की सुबह शुक्र, शनि और आधा चंद्र एक साथ नजर आने वाले हैं. यह नजारा सूर्योदय से पहले पूर्वी क्षितिज में देखने वाले किसी भी शख्स को स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. आप आसमान में इसको आसानी से देख पाएंगे. क्योंकि इस दौरान शुक्र और शनि बहुत तेजी से चमकते हैं. इनको खुली आंखों से भी आसानी से देखा जा सकता है, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर कोई अच्छी सी दूरबीन लगाकर इसे देख सकते हैं. यह नजारा सुबह 5:30 बजे के आसपास दिखाई देगा. इसको देखने के लिए आप पूर्व दिशा की ओर देखें.
किस दिशा में दिखाई देगा स्माइली फेस
आसमान में स्माइली फेस देखने के लिए आपको पूर्व दिशा में कोई ऐसी जगह चुननी पड़ेगी, जहां पर कोई लंबा पेड़ या फिर इमारत न हो. अगर आप दूरबीन की मदद से इसे देखेंगे तो बेहतर नजारा दिखाई देगा. इन तीनों के साथ आपको बुध भी दिखाई दे सकता है, लेकिन वह बहुत नीचे हॉरिजन के पास काफी हल्का दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कहीं भी तबाही मचा सकती हैं भारत की ये मिसाइलें, जान लीजिए रेंज और ताकत
टॉप हेडलाइंस

