एक्सप्लोरर
गजनवी से लेकर हिटलर और ऋषि कपूर तक, जानें आज के दिन कौन-कौन से दिग्गज दुनिया से हुए रुख्सत?
30 अप्रैल की तारीख कई दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कहा. इनमें भारत पर हमला करने वाला महमूद गजनवी शामिल है तो लिस्ट में यहूदियों की हस्ती मिटाने का ख्वाब देखने वाले अडोल्फ हिटलर का नाम भी शुमार है.

30 अप्रैल का इतिहास
Source : Facebook
इतिहास में 30 अप्रैल की तारीख दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह माने जाने वाले जर्मन नेता अडोल्फ हिटलर की मौत के दिन के तौर पर दर्ज है. दुनिया से यहूदियों का नामो निशान मिटा देने का ख्वाब देखने वाले जर्मन तानाशाह हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को सोवियत सेनाओं से घिरने के बाद बर्लिन में जमीन से 50 फुट नीचे एक बंकर में अपनी पत्नी इवा ब्राउन के साथ आत्महत्या कर ली थी.
देश-दुनिया के इतिहास में 30 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है.
- 1030: भारत में कई मंदिरों को लूटने वाले महमूद गजनवी का निधन.
- 1598: अमेरिका में पहली बार थिएटर का आयोजन.
- 1789: जॉर्ज वॉशिंगटन सर्वसम्मति से अमेरिका के पहले राष्ट्रपति चुने गए.
- 1870: भारतीय सिनेमा के पितामह धुंदीराज फाल्के उर्फ दादा साहब फाल्के का जन्म.
- 1896: आनंदमयी मां का जन्म.
- 1908: खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड के मजिस्ट्रेट की हत्या करने के लिए बम फेंका, लेकिन दो बेगुनाह बम की चपेट में आकर मारे गए.
- 1936: महात्मा गांधी ने अपना आवास बदला और वर्धा में सेवाग्राम आश्रम रहने लगे.
- 1945: जर्मन तानाशाह हिटलर और उसकी पत्नी इवा ब्राउन ने आत्महत्या की.
- 1973: अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने देश के राष्ट्रपति के नाते वॉटरगेट कांड की जिम्मेदारी ली. हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह निजी तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं.
- 1975: वियतनाम युद्ध का अंत हुआ. तीन दिन के सत्तारूढ़ राष्ट्रपति दुओंग वैन मिन्ह ने अपनी सेनाओं से समर्पण करने और उत्तरी वियतनामियों से हमले रोकने को कहा.
- 1991: बांग्लादेश में भीषण चक्रवात में सवा लाख से अधिक लोगों की मौत और 90 लाख लोग बेघर.
- 1991: अंडमान द्वीप समूह के एक निर्जन द्वीप पर एक सुप्त पड़े ज्वालामुखी में विस्फोट. शताब्दी में पहली बार ऐसा हुआ.
- 1993: जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में एक मैच के दौरान उस समय की दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मोनिका सेलेज को छुरा मारकर घायल कर दिया गया.
- 2020: हिंदी सिने जगत के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का कैंसर से निधन.
- 2022: जनरल मनोज पांडे ने 29वें थलसेना प्रमुख के तौर पर काम संभाला.
- 2023: पंजाब के लुधियाना में घनी आबादी वाले गियासपुरा इलाके में गैस रिसाव के कारण तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत.
यह भी पढ़ें: अभिनंदन के साथ टक्कर लेने वाले पाकिस्तानी पायलट का क्या हुआ? जान लीजिए जवाब
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL






















