जब जाह्नवी कपूर ने किया था खुलासा, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अक्षत रंजन को उनके साथ घूमने में लगता है डर!
बोनी कपूर की लाडली बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आज अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को ढेर सारी मुबारकबाद भी मिल रही हैं.

बोनी कपूर की लाडली बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) आज अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को ढेर सारी मुबारकबाद भी मिल रही हैं, साथ ही जाह्नवी से जुड़े ढेर सारे किस्से कहानियां भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच जाह्नवी का एक बयान फिर चर्चा में आ गया है जब उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड और रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अक्षत रंजन को लेकर कहा था कि उन्हें एक्ट्रेस के साथ घूमने में डर लगता है.
एक बार जब जाह्नवी से अक्षत को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा था 'अफवाह फैलाने वालों ने तो ये भी कहा है कि मैं अपने बचपन के सबसे अच्छे दोस्त अक्षत को डेट कर रही हूं...जो अब मेरे साथ घूमने से इतना डरता है, वो बहुत डरता है कि लोग हमें साथ में देख लेंगे'. एक्ट्रेस ने उन फोटोज़ के बारे में भी खुलकर बात की थी जिसमें अक्षत को जाह्नवी के घर से निकलते हुए देखा गया था.एक्ट्रेस ने कहा था, 'तो उस दिन वो पापा के जन्मदिन पर घर आया था और अर्जुन भैया के घर के बाहर पैपराज़ी खड़े हुए थे और वो एक खोपचे में छिप रहा था, ख़ुद को हुडी से ढका और चला गया. मैंने उससे बोला ठीक है कोई बात नहीं'. आपको बता दें कि जाह्नवी और अक्षत को अक्सर साथ में देखा जाता है दोनों के अफेयर के भी चर्चे होते रहते हैं, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वो उनके बेस्ट फ्रेंड हैं.
View this post on Instagram
भाई अर्जुन ऐसे किया विश... सौतेले भाई अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी बहन को अनूठे अंदाज में बर्थडे विश किया है. अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम (Arjun Kapoor Instagram) पर अपनी और जाह्नवी की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा ‘भले ही कुछ जन्मदिनों पर हम साथ नहीं थे लेकिन अब तुम जिंदगी भर के लिए मेरे साथ फंस गई हो’. दरअसल शुरुआती सालों में जाह्नवी, खुशी.अर्जुन और अंशुला के रिश्ते सामान्य नहीं थे. बोनी कपूर ने पहली बीवी मौना शौरी को तलाक देखकर श्रीदेवी से शादी की थी लिहाजा अर्जुन कपूर का पिता बोनी, श्रीदेवी, खुशी और जाह्नवी के साथ रिश्ता ठीक नहीं था. लेकिन श्रीदेवी की मौत ने तमाम रिश्तों के मायने बदल दिए.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























