पहली नज़र में किसके प्यार में 'लुट गए' Emraan Hashmi? गोलियां तक चलीं लेकिन प्यार को बचा नहीं पाए, Watch Video
Lut Gaye Full Video Song: इमरान हाशमी स्टारर वीडियो सॉन्ग लुट गए रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर इस गाने की काफी चर्चा है. आप भी देखें

इमरान हाशमी स्टारर गाना लुट गए आज रिलीज हो गया है. काफी दिनों से ये अभिनेता अपने इस गाने का प्रमोशन कर रहे थे और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था. इस म्यूजिक वीडियो में इमरान हाशमी अपने प्यार के लिए किसी भी हद से गुजरते नज़र आ रहे हैं.
इसमें वीडियो में ये कहानी दिखाई गई है कि बहुत कुछ कर गुजरने के बावजूद भी ये एक्टर अपने प्यार को बचाने में नाकामयाब रहते हैं. मेकर्स इस गाने को #LoveYouToDeath के साथ प्रमोट कर रहे हैं.
इस गाने में इमरान हाशमी के अपोजिट Yukti Thareja हैं. दोनों की केमेस्ट्री काफी जम रही है.
गाने को राधिका राव और Vinay Sapru ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसे टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है.
इमरान की आवाज बने हैं जुबिन नौटियाल और इसके बोल Tanishk Bagchi ने लिखे हैं. यहां देखें पूरा वीडियो सॉन्ग
कुछ समय पहले इस गाने के बारे में इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी के चले जाने पर भी प्यार बना रहता है. उस कहानी को उजागर करते हुए, ये गाना 'लुट गए' के माध्यम से लव-टू-डेथ का वादा करती है.
फैंस को काफी समय से इसका इंतजार था. आज सोशल मीडिया पर इसे काफी अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है.
हाल ही में इमरान हाशमी ने इस गाने की शूटिंग की BTS वीडियो भी शेयर की थी जिसे देखने के बाद इसे लेकर फैंस में क्रेज और बढ़ गया था. यह भी पढ़ें- 51 साल की उम्र में लोगों का दिल धड़का देती हैं Bhagyashree, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को देती हैं मातO teri nazron ne aisa kuch jadu Kiya Beautiful lyrics+ beautiful Voice ❤️🥺@JubinNautiyal 🔥 #LutGaye
— 🕊️ᏗᏒ (@Akki_ki_Aahana) February 17, 2021
Copy Cats: दीपिका की साड़ी कॉपी करती हैं मलाइका से लेकर ऐश्वर्या तक, एक हीरोइन ने नहीं बदली ज्वैलरी भी, देखिए एक जैसी तस्वीरें
Source: IOCL


























