इस एक्ट्रेस ने Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को कहा अलविदा, निभा रही थीं अहम भूमिका
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai:'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि इस एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की है.

स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लगभग पिछले डेढ़ दशक से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. अभी तक शो में चार जेनरेशन की कहानी दिखाई जा चुकी है. इस शो में रूही की भूमिका निभाकर गर्विता साधवानी ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है.
गर्विता ने इस शो में करीब डेढ़ साल तक काम किया था. अब उन्होंने इस सीरियल से किनारा कर लिया है, इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा,'मैंने डेढ़ साल तक शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिल और आत्मा पूरी तरह से लगा दी थी.
सीखने के लिए ये दौर सबसे अच्छा था. एक इंसान और कलाकार के रूप में मैं काफी विकसित हो पाई हूं. इस जादुई यात्रा के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी.' पोस्ट में गर्विता ने आगे लिखा,'रूही एक भावना थी मेरे लिए, उतनी ही ग्रे और उतनी ही मानवीय जितनी हो सकती है.

लेकिन रियल में वो काफी जिंदादिल बच्ची थी.' एक्ट्रेस ने लिखा,' 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के परिवार के लिए मैं शुभकामनाओं के अलावा और कुछ नहीं चाहती. टॉप पर रहो चार्ट में, दिल जीतो. तुम्हारे लिए हमेशा उत्साहित हूं.चलो फिर मिलेंगे जल्दी.'
View this post on Instagram
गर्विता ने अपने पोस्ट के जरिए स्टार प्लस और राजन शाही को भी धन्यवाद कहा है. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि पिछले दो महीने से हर कोई उनसे यही सवाल पूछ रहा था कि वो शो में कब वापस आएंगी. लेकिन, अब मैं शो में वापस नहीं आऊंगी. हालांकि, गर्विता ने 'ये रिश्ता' क्यों छोड़ा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें:-इस एक्ट्रेस की मां ने आखिर क्यों कहा, 'मेरी बेटी दुनिया के सामने कपड़े उतार रही है '
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















