Mukesh Khanna Religion: मुकेश खन्ना का धर्म क्या है? खन्ना कौन सी बिरादरी है?
Mukesh Khanna Religion: मुकेश खन्ना को फैंस शक्तिमान के रोल के लिए जानते हैं. उनका शो शक्तिमान बहुत फेमस हुआ था. अब मुकेश खन्ना शक्तिमान की ऑडियो सीरीज लेकर आ रहे हैं.

Mukesh Khanna Religion: 1997 में आया शो शक्तिमान जबरदस्त पॉपुलर हुआ था. इस शो में मुकेश खन्ना शक्तिमान बने थे. इस शो ने बच्चे-बच्चे के दिल में खास जगह बनाई थी. अब एक बार फिर शक्तिमान की वापसी हो रही है.
शो नई जेनरेशन के लिए लौटकर आ रहा है, लेकिन एक नए तरीके से. दरअसल, शक्तिमान की ऑडियो सीरीज आने वाली है. मुकेश खन्ना इसमें अपनी आवाज देंगे. मुकेश खन्ना को लोग आज भी शक्तिमान के तौर पर ही याद रखते हैं. मुकेश खन्ना अक्सर शक्तिमान के बारे में बई बात करते रहते हैं. उन्हें इस शो से घर-घर में पहचान मिली. आइए जानते हैं मुकेश खन्ना के बारे में...
मुकेश खन्ना का क्या है धर्म?
मुकेश खन्ना का जन्म 23 जून 1958 को हुआ था. मुकेश का जन्म पंजाबी हिंदू फैमिली में हुआ था. उनके परिवार के जड़े मुल्तान और दीपालपुर पाकिस्तान से हैं. भारत-पाकिस्तान पार्टीशन (1947) के वक्त उनकी फैमिली मुंबई आ गई थी. मुकेश खन्ना पंजाबी हिंदू हैं और खत्री कम्युनिटी से बिलॉन्ग करते हैं.
View this post on Instagram
इन शोज में दिखे मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने 1988 में शो महाभारत से डेब्यू किया था. इस शो में वो भीष्म पितामाह के रोल में थे. उन्होंने चुन्नी, चंद्रकांता, युग, महाभारत कथा, शक्तिमान,दीवार, एहसास, सौतेला, कल हमारा है, वक्त बताएगा कौन अपना कौन पराया, प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा प्यारा, वारिस जैसे शोज किए.
फिल्मों में भी किया मुकेश खन्ना ने काम
उन्होंने फिल्मों में भी काम किया. 1981 में उन्होंने फिल्म रूही से डेब्यू किया था. वो दर्द-ए-दिल, वक्त के शहजादे, मुझे कसम है, सौदागर, सौगंध, यलगार, रखवाले, रानी और महारानी, मेरी आन, रेश्मा, जवाब, राजा, हिम्मत, आखिरी संघर्ष, गैंग, सेंसर, एक और जंग जैसी फिल्में की. 2024 में उन्होंने तेलुगू फिल्म Purushothamudu में देखा गया.
ये भी पढ़ें- 9 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहीं, फिर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने बिग बॉस में रचाई शादी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















