Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले से विवियन डीसेना का दहला दिल, बोले- कोई धर्म हिंसा नहीं सिखाता
Pahalgam Terror Attack: विवियन डीसेना ने पहलगाम टेटर अटैक पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म आपको हिंसा नहीं सिखाता है.

Pahalgam Terror Attack: टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. ये लोग अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे. मासूम लोगों की जान चले जाने से विवियन डीसेना का दिल रो रहा है. एक्टर ने इमोशनल मैसेज लिखा है.
विवियन डीसेना ने पहलगाम हमले पर किया रिएक्ट
विवियन ने लिखा, 'मैं इस दिल तोड़ने वाली खबर को अभी तक पचा नहीं पा रहा हूं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मासूम लोगों की जान चली गई जो वहां घूमने गए थे. ये ट्रेजिक है. पीड़ितों के परिवारवालों के लिए मेरा दिल रो रहा है. मैं भी दर्द में हूं.'
आगे विवियन ने लिखा, 'कोई भी धर्म ऐसी हिंसा की इजाजत नहीं देता है और न ही ऐसी हिंसा सिखाता है. ये क्रूर है. ऐसे अमानवीय एक्ट की कड़ी निंदा करता हूं. जो लोग घायल हुए हैं मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं. उनके परिवार को हिम्मत मिले इस दुख को झेलने की. न्याय मिलना चाहिए. हमें इंसानियत नहीं खोनी चाहिए.'
View this post on Instagram
बता दें कि तमाम टीवी एक्टर्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. एक्टर सुधांशू पांडे ने बदले की मांग की है. एक्टर रश्मि देसाई, हिना खान, रुपाली गांगुली, अदिति मलिक, करण कुंद्रा, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, उर्फी जावेद जैसे एक्टर्स ने इस हमले को लेकर रिएक्ट किया.
विवियन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो टीवी के पॉपुलर स्टार हैं. विवियन ने मधुबाला, शक्ति: अस्तित्व के एहसास की, प्यार की ये एक कहानी जैसे शोज किए हैं. वो बिग बॉस 18 में नजर आए थे. इस शो में वो टॉप 2 में पहुंचे थे. हालांकि, वो विनर की ट्रॉफी जीत नहीं पाए थे. विवियन की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Streaming Now: ओटीटी पर आ गई है मोहनलाल की L2 Empuraan, जानें कहां देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















