L2 Empuraan OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है मोहनलाल की L2 Empuraan, जानें कहां देखें
‘एल 2: एम्पुरान’ थियेटर्स से हटने के बाद आज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. आपको बताते हैं कि आप ये फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Mohanlal film L2 Empuraan is now streaming on JioHotstar: साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ थियेटर्स से हटने के बाद आज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. आपको बताते हैं कि आप ये फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है ‘एल 2: एम्पुरान’
पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ या ‘एम्पुरान - लूसिफ़ेर 2’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
जियो हॉटस्टार ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि ‘एल 2: एम्पुरान’ ओटीटी पर आ चुकी है. ‘एल 2: एम्पुरान’ को मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ लैंग्वेज में इंग्लिश सब टाइटल के साथ रिलीज किया गया है.
इस फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज नहीं हुआ है. हिंदी के दर्शकों को इस फिल्म के लिए अभी इंतजार करना होगा. हिंदी वर्जन को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
View this post on Instagram
ये फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये 2019 की बनी लूसिफ़ेर की सीक्वल है.
एल2 एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
एल2 एम्पुरान ने दुनिया भर में 260 करोड़ रुपये से ज्यादा के ग्रॉस कलेक्शन के साथ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस फिल्म ने कई बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड भी तोड़े हैं.
एल2: एम्पुरान में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, जेरोम फ्लिन, इंद्रजीत सुकुमारन जैसे एक्टर्स अहम रोल में दिखे हैं.
एल2: एम्पुरान पर कंट्रोवर्सी, मोहनलाल ने मांगी थी माफी
थियेटर में रिलीज होने के बाद इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ. फिल्म के कुछ सीन्स पर आरएसएस और बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओ ने आपत्ति जताई गई. कथित तौर पर कहा गया कि ये सीन्स 2002 की गुजरात हिंसा से मिलते जुलते हैं. केरल बीजेपी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि वह फिल्म नहीं देखेंगे. साथ ही, उन्होंने फिल्म पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद मेकर्स ने इसे बिना किसी देरी के हटा दिया. बाद में मोहनलाल ने इन सीन्स को लेकर माफी मांगी. मोहनलाल ने लिखा था, 'मैं समझता हूं कि 'लूसिफर' फ़्रेंचाइज की अगली कड़ी 'एम्पुरान' के निर्माण में पेश किए गए कुछ सामाजिक-राजनीतिक विषयों ने मेरे कुछ प्रशंसकों को मानसिक तौर पर पीड़ा दी है. एक कलाकार के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक समूह के प्रति घृणा न रखे.' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं और एम्पुरान की टीम हमारे प्रिय दर्शकों को हुई परेशानी के लिए खेद व्यक्त करते हैं.'
मेकर्स ने बाद में फिल्म में 24 कट लगाए. उन सभी सीन्स को हटाया जिन पर आपत्ति जताई जा रही थी. साथ ही कुछ नामों को भी बदला गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















