कैसे मिली थी Pankaj Tripathi को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'? हाई पेड शो छोड़ कम पैसों में की थी अनुराग कश्यप की फिल्म
Pankaj Tripathi On Gangs of Wasseypur: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया कि उन्हें कैसे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ मिली और उन्हें कैसे फिल्म के लिए हाई पेड शो छोड़ दिया था.

The Kapil Sharma Show: दुनिया के सबसे पसंदीदा कॉमेडियन में से एक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो हमेशा फन से भरा रहता है. बीता एपिसोड सबसे ज्यादा मजेदार रहा, क्योंकि शो में सुपरहिट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs Of Wasseypur) के स्टार्स ने एंट्री की थी. इस फिल्म में बड़े-बड़े दिग्गजों ने काम किया था, जिन्हें आज इंडस्ट्री का लीजेंड कहा जाता है. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी शो में नजर आए. उन्होंने बताया कि कैसे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए उन्होंने हाई पेड शो छोड़ दिया था.
फिल्म के लिए छोड़ा सफल टीवी करियर
पंकज त्रिपाठी ने कई सालों तक इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया. उन्हें फिल्म ‘रन’ इंडस्ट्री में ब्रेक मिला. हालांकि, करियर ज्यादा चमका नहीं. इसके बाद पंकज स्टार प्लस के शो ‘गुलाल’ (Gulal) में चले गए. इसमें उनके रोल को काफी पसंद किया गया. शो में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था. इसी बीच उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का ऑफर मिला. पंकज त्रिपाठी को इस फिल्म से ज्यादा पैसे शो से मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने फिल्म का ऑफर एक्सेप्ट किया.
टीवी शो से कम फीस मिलती थी फीस
कपिल के शो में अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्होंने पंकज त्रिपाठी का टेस्ट लिया था और वह भी बिना स्क्रिप्ट के पंकज शो से फुरसत लेकर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की शूटिंग करने के लिए आते थे. पंकज ने कहा, “मैं चला गया गैंग्स ऑफ वासेपुर करने. प्रोड्यूसर बोला- तुम्हें जाने नहीं देंगे. मैंने कहा- क्यों नहीं जाने दोगे यार. मुझे फिल्म मिली. हालांकि, पर डे फीस बहुत कम थी. टीवी में ज्यादा फीस थी.” पंकज ने ये भी कहा कि, शो में उनका अहम सीन था, जिसकी वजह से प्रोड्यूसर उन्हें जाने नहीं दे रहे थे. बाद में शो के मेकर ने सीन को एक हफ्ते एक्स्टेंड किया था.
बता दें कि, फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने सुल्तान कुरैशी का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें- बिना शादी किए Sakshi Tanwar ने बच्ची को लिया था गोद, आज इतनी बड़ी हो गई हैं एक्ट्रेस की बेटी
Source: IOCL






















