अलविदा सुशांत: वो सितारा है चमकने दो यूं ही आंखों में...
सुशांत सिंह राजपूत का नाम जिस अभिनेत्री से खास तौर पर जोड़ा जाता हैं वह अंकिता लोखंडे हैं. अंकिता और सुशांत ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में काम किया था.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को खुदकुशी कल ली है. उन्होंने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. उन्होंने ऐसा क्यों किया यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, जिस अवस्था में सुशांत ने यह कदम उठाया उससे ये साफ जाहिर होता है कि वह अवसाद (डिप्रेशन) से पीड़ित थे. सुशांत फिलहाल सिंगल थे उन्होंने शादी नहीं की, इस दौरान उन्होंने जिन अभिनेत्रियों के संग काम किया उनसे अभिनेता के लिंकअप्स की खबरें आम रहती थीं. कथित तौर रिया चक्रवर्ती के साथ उनका हालिया रिलेशनशिप था मगर इस बारे में दोनों में से किसी ने खुलकर बात नहीं की है. सुशांत सिंह राजपूत का नाम जिस अभिनेत्री से खास तौर पर जोड़ा जाता हैं वह अंकिता लोखंडे हैं. अंकिता और सुशांत ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में काम किया था.
पवित्र रिश्ता के दौरान का वह था जब बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक साथ हुए करते थे. लेकिन शायद इनकी किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था, साल 2016 में ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि नवम्बर 2016 में इन दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन इसके कुछ वक्त बाद ही इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं. इन खबरों से सुशांत और अंकिता दोनों के फैंस का सदमा लगा, खासकर उन फैंस को अंकिता और सुशांत को सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के से इन्हें पसंद करते थे.
सोशल मीडिया में जिस वक्त इन दोनों के ब्रेकअप को लेकर खबरें छाई हुई थीं, वहीं ये दोनों सितारे अपने ब्रेकअप की बात पर चुप्पी साधे हुए थे. मगर ब्रेकअप के दो साल बाद अंकिता इस बात को लेकर खुलकर सामने आई और उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने इस टूटे दिल को संभाला.
इस बारे में बात करते हुए अंकिता कहती हैं, ''किसी से अलगाव आपको बहुत ज्यादा प्रभावित करता है. आप नहीं जानते कि आपके साथ क्या हो रहा है. हालांकि, मेरा ऐसा मानना है कि ये आपको मजबूत बनाता है.'' अंकिता ने कहा, ''आज मैं कुछ महसूस नहीं करती और चाहे जो भी चीजें थीं, उस वक्त मेरी फैमिली और मेरे दोस्त मेरे साथ थे.''
इसके साथ ही अंकिता ने ये भी कहा, ''समय के साथ मुझे अपने काम में प्यार होने लगा. हां, अंत में यही मायने रखता है कि आप अपनी ऊर्जा कहा लगाते हैं. यदि आप पूरे दिन सिर्फ प्यार पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं और केवल उसी बारे में बात करते रहते हैं, चिंता करते रहते हैं, तो उसी में सारी एनर्जी चली जाएगी.''
अंकिता से ब्रेकअप को लेकर सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपनी बात रखी थी. एक ट्वीट में सुशांत ने यह जाहिर किया था कि "न तो वह (अंकिता) शराबी थीं और न ही मैं एक महिलाओं के आस-पास रहता हूं.” तब से अभिनेता अपने कथित ब्रेकअप के बारे में कभी भी कुछ नहीं कहा था.
सुशांत ने कहा, ''मेरे रिलेशनशिप या ब्रेकअप के पीछे मेरी निजी वजह होगी जिसे मैं सार्वजनिक करने में विश्वास नहीं रखता. उन्हें लेकर मैं किसी से चर्चा नहीं करना चाहता हूं.''
सुशांत ने कहा कि वह वही करते हैं जो करना उन्हें अच्छा लगता है. सुशांत ने बताया, "इसके बारे में जानने की कुछ भी जरूरत नहीं है. मैं यह सुनिश्चित कर दूं कि मुझे जो पसंद है वह मैं करता हूं और मेरे पास सोचने का समय नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं.”
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात ज़ी टीवी के शो ‘पवित्र रिशा’ के सेट पर हुई थी. जहां दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. ये जोड़ी छह साल से रिलेशनशिप में थी.
Source: IOCL























