श्रीसंत के फैन ने दी दीपिका कक्कड़ पर एसिड से अटैक करने की धमकी
दीपिका को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर अलग अलग बातें लोगों के तरफ से की जाती हैं. इनमें से कुछ उनके चाहने वाले होते हैं तो कुछ उनसे नफरत करने वाले होते हैं.

जब से टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 शो जीता है तब उनके ऊपर कई सलाव उठ रहे हैं. सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों तक में इस बात की चर्चा होती नजर आती नजर आती है कि क्या श्रीसंत बिग बॉस 12 के खिताब के लिए दीपिका से ज्यादा काबिल नहीं थे! टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने भी खुल कर दीपिका के विनर बनने का विरोध किया है. कई श्रीसंत के फैंस को यह लगता है कि बिग बॉस 12 का सीजन पूरी तरह से फिक्स था.
दीपिका को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर अलग अलग बातें लोगों के तरफ से की जाती हैं. इनमें से कुछ उनके चाहने वाले होते हैं तो कुछ उनसे नफरत करने वाले होते हैं. हालांकि, बिग बॉस में रहने के दौरान श्रीसंत और दीपिका ने लगातार एक दूसरे का साथ दिया मगर उनके फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए हैं.
श्रीसंत के एक उत्साही फैन ने तो हद ही कर दी, उन्होंने दीपिका कक्कड़ को धमकी दी कि यदि दीपिका मुंबई कहीं नजर आईं तो वह उनपर एसिड से हमला कर देगा. हालांकि, दीपिका ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, मगर हां उनके एक फैन ने मुंबई पुलिस में इस धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Dear @MumbaiPolice this guy is threatening to throw acid on lady...Please arrest him early as possible Please RT and Spread so this post can reach to @MumbaiPolice@CNNnews18 @RVCJ_FB @ZeeNews @aajtak @abpnewshindi @indiaforums @Spotboye @TheKhbri pic.twitter.com/fLvkhoRoSr
— Dipika Kakar™💫BB12 Winner🏆 (@DipikaKakar_TM) January 4, 2019
शिल्पा शिंदे के भी मुताबिक दीपिका शो जीतने के काबिल नहीं थी, शो का विनर श्रीसंत को होना चाहिए.
शिल्पा ने तंज भरे शब्दों में ट्वीट कर लिखा, ''आजकल सभी प्रॉडक्ट बनावटी आते हैं. यहां तक मक्खी मारने के भी... सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रॉडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया. मक्खी पूरे सीजन भिनभिनाती रही आखिर में मक्खी जीत गई. इसलिए ट्रॉफी भी ब्रेक हो गई.'' उन्होंने ट्वीट किया, ''दीपिका को पता चलेगा कि इतना रोने के बाद भी शो फ्लॉप था... बेचारी! कोई बात नहीं... खिलौना पकड़ा दिया.''
बता दें सीरियल 'ससुराल सिमर का' में दीपिका कक्कड़ ने मक्खी का किरदान निभाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























