Bigg Boss 12: दोस्त बने दुश्मन, सुल्तानी अखाड़ा में इस कंटेस्टेंट को मिली जीत
Bigg Boss 12: इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क के दौरान ही करणवीर और श्रीसंत की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई थी.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज सलमान खान का वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज बिग बॉस 12 के घर में इविक्शन के एलान के साथ सुल्तानी अखाड़ा भी देखने को मिलेगा. इस हफ्ते श्रीसंत ने बिग बॉस से कहा था कि उन्हें करणवीर के साथ मुकाबला करने के लिए सुल्तानी अखाड़ा में भेजा जाए.
बिग बॉस ने श्रीसंत की इस मांग को मानते हुए करणवीर के साथ सुल्तानी अखाड़ा रख दिया. सुल्तानी अखाड़ा के पहले ही राउंड में श्रीसंत और करणवीर ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. करणवीर ने सलमान खान से कहा कि श्रीसंत को रिश्ते निभाना नहीं आता. वहीं श्रीसंत ने भी करणवीर पर धोखे से कैप्टेंसी हासिल करने का आरोप लगाया.
Bigg Boss 12: रोमिल के बाद ये कंटेस्टेंट भी नहीं होगा बेघर, घरवालों को मिलेगा सरप्राइज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करणवीर और श्रीसंत के बीच सुल्तानी अखाड़ा काफी जोरदार रहा. लेकिन आखिर में श्रीसंत ने करणवीर को पछाड़ते हुए बाजी मार ली. इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क के दौरान ही करणवीर और श्रीसंत की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई थी. सुल्तानी अखाड़ा की इस तल्खी के बाद अब दोनों के रिश्ते में कोई ना कोई नया मोड आ सकता है.
The war from the #BB12 house between @sreesanth36 and @KVBohra continues tonight in the Sultaani Akhada. Who will be defeated? Watch them put up a show tonight at 9 PM. #BiggBoss12 #WeekendKaVaar @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/AMmvavZfrp
— COLORS (@ColorsTV) November 11, 2018
वैसे आज के एपिसोड की बात करें तो प्रीति जिंटा बिग बॉस के घर में बेहद ही खास सरप्राइज लेकर आई हैं. आज प्रीति जिंटा टास्क के विजेता को इम्यूनिटी पावर देने वाली हैं जो कि कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन से बचाने में काम आएगी.
Source: IOCL






















