ITA 2025: अवॉर्ड नाइट में टीवी सितारों का जलवा, एक से बढ़कर एक लुक में स्पॉट हुए सेलेब्स, 'अनुपमा' लूट ले गई लाइमलाइट
इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड्स इवेंट में टीवी की तमाम हस्तियों से लेकर कई अनुभवी दिग्गज तक को एक साथ एक मंच पर देखा गया. ये सिर्फ एक इवेंट नहीं था बल्कि कुछ लोगों के लिए भावुक यादों का उत्सव था.

इंडियन टेलीविजन अकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में इवेंट का आयोजन किया गया. बता दें ITA के संस्थापक हैं अनु रंजन और शशि रंजन, जिनकी उपस्थिति ने इवेंट में चार चांद लगा दिया. बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई सेलेब्स इस इवेंट में पहुंचे. एक मंच पर अपने पसंदीदा कलाकरों को एक साथ देख फैंस काफी खुश हुए.
इस खास मौके पर टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने खूब लाइमलाइट बटोरी. ब्लैक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लगीं. इतना ही नहीं इस दौरान रुपाली की अद्रिजा रॉय के साथ शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली. अद्रिजा अनुपमा में राही की भूमिका निभा रही हैं.
View this post on Instagram
ऐसे में अनुपमा अपनी बेटी राही को पोज देना सिखाती नजर आईं. अद्रिजा भी ब्लैक आउटफिट में बेहद खूसबूरत लग रही थीं. इवेंट में शिवांगी जोशी ने भी शिरकत की. उन्होंने भी ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें वो बॉस लेडी लग रही थीं. हर्षद चोपड़ा ने भी इवेंड में स्वैग के साथ एंट्री मारी. कैजुअल लुक में वो काफी हैंडसम लगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इवेंट में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी एक साथ नजर आई. अपने पसंदीदा अरमान और अभिरा को एक साथ देख फैंस काफी खुश दिखाई दिए. दोनों ने पैप्स को जमकर पोज दिए. शिवम खजुरिया भी इस दौरान काफी डैशिंग लगे. उन्होंने अद्रिजा रॉय संग पैप्स के सामने खूब पोज दिए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
महेश भट्ट भी इस इवेंट में अपनी वाइफ सोनी राजदान के संग चार चांद लगाने पहुंचे थे. सोनी राजदान इस दौरान मैक्सी ड्रेस में बेहद स्टनिंग लगीं. जैकी श्रॉफ ने इवेंट में मीनाक्षी शेषाद्रि संग पोज दिया. बता दें एक वक्त पर दोनों की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी. फिल्म हीरो में इनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पर्पल ऑफ शोल्डर शॉर्ट आउटफिट में हुनर अली ने रेड कार्पेट पर चार चांद लगाया. वहीं, मौसमी चटर्जी रेड साड़ी में काफी खूबसूरत दिखाई दीं. पंखुरी अवस्थी और गौतम रोडे भी इस इवेंट में शामिल हुए. इवेंट में राजन शाही अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे. पापा-बेटी की जोड़ी ने इवेंट को और शानदार बना दिया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दीया और बाती हम फेम दीपिका सिंह भी इवेंट में शामिल हुईं. ब्लू लॉन्ग ड्रेस और ओपन हेयर में दीपिका काफी गॉर्जियस लगीं. उनकी स्माइल ने इवेंट में मौजूद लोगों का दिन बना दिया. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने पैप्स के संग जमकर पोज भी दिए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























