देबिना थीं साउथ की स्टार, गुरमीत की जेब में नहीं होती थी फूटी कौड़ी, शादी से पहले सताता था ये डर
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इन दिनों 'पति पत्नी और पंगा' शो में नजर आ रहे हैं. शो का प्रीमियर हो चुका है. ऐसे में कपल अपनी लव लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे जानकर फैंस हैरान हैं.

'पति पत्नी और पंगा' शो में सात कपल नजर आ रहे हैं. इस शो में वो अपनी मैरिड और लव लाइफ के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. टीवी के राम और सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे करते हुए दिख रहे हैं.
दऱअसल, शो में गुरमीत से पूछा गया कि अभी तक उन्होंने अपनी लाइफ में जो कुछ भी हासिल किया है, उसमें देबिना का कितना साथ रहा है. ऐसे में एक्टर ने कहा कि देबिना उनका पिछले 20 साल से साथ दे रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात तब हुई थी, जब हम 18-19 साल के थे.
देबिना थी साउथ स्टार
एक्टर ने कहा कि उन्हें तो उस दौरान दाढ़ी तक नहीं आया करती थी. ऐसे में वो देबिना को रोज बोला करते थे कि मैं रोज क्लीन सेव करता हूं, जिससे मेरी दाढ़ी आ जाए और मुझे काम मिल सके. गुरमीत ने बताया कि देबिना उस दौरान साउथ फिल्मों की स्टार थीं.
पेट्रोल डालने के नहीं थे पैसे
वो साउथ की बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर रही थीं. ऐसे में उन्हें डर सताया करता था कि अगर देबिना वहां सेट हो गईं तो उनका क्या होगा. जेब में उस दौरान बिल्कुल भी पैसे नहीं हुआ करते थे. यहां तक की बाइक में पेट्रोल डालने तक के भी पैसे नहीं थे, बस से जाने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे.
View this post on Instagram
देबिना सीता है
एक्टर ने कहा कि इस दौरान उनकी देबिना ने काफी हेल्प की थी. गुरमीत ने आगे बता करते हुए कहा,' जैसे रामजी जब वनवास गए थे तो सीताजी ने उनका पूरा साथ दिया था. ऐसे ही मैं बताना चाहता हूं कि देबिना ने मेरा हमेशा साथ दिया, सच में वो सीता है.'
एक्टर ने आगे कहा कि उस दौरान मैं जिस दौर से गुजर रहा था, मुझे एक साथी की जरूरत थी जो मेरी मदद करे, उस इमोशन में साथ दे मेरा. सीता बनकर देबिना मेरे साथ थी.
ये भी पढ़ें:-Pati Patni Aur Panga:अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की फिल्मी है लव स्टोरी, जानें किसने किसको किया प्रपोज
Source: IOCL






















