Pati Patni Aur Panga:अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की फिल्मी है लव स्टोरी, जानें किसने किसको किया प्रपोज
बालिका वधू की छोटी आनंदी यानी अविका गौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सगाई की है. जल्द ही शादी करने वाली हैं.

अविका गौर इन दिनों अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के संग पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं. इस शो का प्रीमियर 2 अगस्त को हो चुका है. हाल ही में अविका और मिलिंद ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की. कपल ने बताया कि लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और किसने किसको प्रपोज किया.
दरअसल शो के प्रीमियर से पहले एक इवेंट रखा गया था, जिसमें अविका और मिलिंद से पूछा गया कि किसने पहले प्रपोज किया था. वहां और भी कपल मौजूद थे, जिन्होंने अंदाजा लगाते हुए कहा कि अविका ने ही किया होगा प्रपोज. ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा कि बिल्कुल सही जवाब है.
मिलिंद ने किया था फ्रेंड जोन
अविका ने बताया कि 6 महीने के लिए मिलिंद ने उन्हें फ्रेंड जोन कर दिया था. अविका ने बताया कि मिलिंद से मिलने के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने उन्हें कह दिया था कि तुम मुझे पसंद हो, मुझे ऐसा लगता है कि आगे कुछ हो सकता है. लेकिन, अविका से मिलिंद ने कहा कि नहीं, 6 महीने तक पहले हम दोस्त रहेंगे, उसके बाद सोचेंगे.
View this post on Instagram
अविका लेती हैं पंगे
उसके बाद मिलिंद ने अविका से कहा कि मुझे शादी करनी थी. अफेयर्स नहीं करने थे. जब कपल से पूछा गया कि दोनों में पंगेबाज कौन है. इस पर भी कहा गया कि अविका ही होगी. अविका ने बताया कि वो बहुत पंगे लेती हैं, उन्हें जब भी बोर महसूस होता है तो वो मिलिंद के पास चली जाती हैं और कहती हैं लड़ लेते हैं, बहुत बोरिंग फील हो रहा है.
उसके बाद मिलिंद जवाब में कहते हैं ओके. अविका ने बताया कि वो बचपन से ड्रामा करती आई हैं इसलिए उन्हें लाइफ में ड्रामा करना बेहद पसंद है.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी की ऐसे होगी होने वाली बहू से मुलाकात, अंगद को बचाने में करेगी मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















