Pati Patni Aur Panga: 'सॉरी' या 'आई लव यू' नहीं बल्कि इस शब्द को बोल रुबीना संग लड़ाई सुलझाते हैं अभिनव शुक्ला
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली रुबीना दिलैक इन दिनों अपने पति अभिनव शुक्ला के संग 'पति पत्नी और पंगा' शो में नजर आ रही हैं. शो में कपल अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर रहे हैं.

'पति पत्नी पंगा' में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को खूब धमाल मचाते हुए देखा जा रहा है. शो में कपल ने बताया कि बेटियों के जन्म के बाद भी कैसे उन्होंने अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखा. साथ ही उन्होंने उस मैजिकल वर्ड का भी खुलासा किया जिसे बोलकर अपनी लड़ाई को चुटकी में सॉल्व कर लेते हैं.
रुबीना ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैं बनने के बाद वो अभिनव के संग और वक्त व्यतीत करना चाहती थीं और मस्ती करना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने इस शो को चुना. जब अभिनव से पूछा गया कि क्या वो आलोचनाओं से डरते हैं तो उन्होंने कहा कि रुबीना को कोई दिक्कत नहीं है तो मुझे भी कोई दिक्कत नहीं है.
आकार और समय के अनुसार सुलझाते हैं समस्या
अगर रुबीना को थोड़ी भी दिक्कत है तो मुझे बहुत ज्यादा दिक्कत है. अभिनव ने इस दौरान ये भी बताया कि वो आपसी मतभेदों को कैसे सुलझाते हैं. एक्टर ने कहा,' समस्या को हम उसके आकार और समय के अनुसार ही सुलझाते हैं. कुछ तो ऐसी समस्या होती है जो घंटों में सुलझ जाती है तो कुछ को सुलझाने में कई दिन लग जाते हैं.'
View this post on Instagram
रिश्ते में इमोशंस है जरूरी
अभिनव ने बताया,'अंत में उनका एक ही जादुई लाइन होता है-जो तुम कहो, बेबी.' वहीं, रुबीना ने साइलेंट ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे लिए ये एक तरह से पीछे हटना होता है. फिर बाद में लगता है कम्यूनिकेशन जरूरी है और मैं बात करना शुरू कर देती हूं. एक्ट्रेस ने कहा कि दुनिया के सामने जितने भी माचो बनो आप, लेकिन रिश्ते में इमोशंस बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें:-देबिना थीं साउथ की स्टार, गुरमीत की जेब में नहीं होती थी फूटी कौड़ी, शादी से पहले सताता था ये डर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























