विराट कोहली ने एजबेस्टन में भारत की जीत पर किया पोस्ट, एक्टर बोले- 'प्रीमैच्योर रिटायरमेंट से बाहर आओ'
Nakuul Mehta On Virat Kohli Post: टीवी एक्टर नकुल मेहता को विराट कोहली का एक पोस्ट पसंद नहीं आया है. ऐसे में उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर को सलाह दी है कि वो प्री-मैच्योर रिटायरमेंट से बाहर निकल जाए.

Nakuul Mehta On Virat Kohli Post: विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की परफॉर्मेंस को सराहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए तीनों क्रिकेटर्स की हौसला अफजाई की. लेकिन टीवी एक्टर नकुल मेहता को शायद क्रिकेटर का ये अंदाज पसंद नहीं आया. एक्टर ने विराट को सलाह दी कि वो प्री-मैच्योर रिटायर लोगों की तरह बर्ताव ना करें.
विराट कोहली ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था- 'एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत. निडर और लगातार इंग्लैंड को मुश्किल में डालते रहे. शुभमन ने बल्ले और फील्डिंग में शानदार परफॉर्म किया और सभी ने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी. इस पिच पर जिस तरह से सिराज और आकाश ने गेंदबाजी की उसकी भी दाद देनी होगी.'
Feels so strange to see a Kohli tweet like the other retired cricketers. He should/could have been playing and making a pile of runs on these English pitches.
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) July 6, 2025
Come out of this pre mature retirement! https://t.co/DG5g3zWs8W
'प्री-मैच्योर रिटायरमेंट से बाहर आओ'
टीवी की पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता ने विराट कोहली का ये पोस्ट पसंद नहीं आया. उन्होंने क्रिकेटर के इस पोस्ट को री-पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है- 'कोहली को दूसरे रिटायर्ड क्रिकेटरों की तरह ट्वीट करते देखना बहुत अजीब लगता है. उन्हें इन इंग्लिश पिचों पर खेलना चाहिए था और ढेर सारे रन बनाने चाहिए थे. प्री-मैच्योर रिटायरमेंट से बाहर आओ.'
नकुल मेहता के सपोर्ट में आए फैंस
नकुल मेहता की इस पोस्ट पर कई यूजर्स सहमति जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सच में विराट भाई को रिटायर्ड लेजेंड की तरह ट्वीट करते देखना दुख देता है. उन्हें हमेशा की तरह इंग्लैंड पर हावी होते हुए मैदान पर उतरना चाहिए था. इसका अंत इस तरह नहीं होना चाहिए था. हमें उनकी दहाड़ याद आती है.



दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'वही ना नकुल जी 36 की उम्र में 45-46 वाले काम कर रहे हैं क्या मतलब इतनी फिटनेस का.' इसके अलावा एक यूजर ने कहा- 'कोहली को इस तरह देखकर दुख हुआ, वो दूसरे रिटायर्ड खिलाड़ियों की तरह नहीं हैं.'
Source: IOCL























