मुझसे शादी करोगे: अपनी पहली डेट पर आपस में भिड़े पारस छाबड़ा और शहनाज गिल, देंखे वीडियो
टेलीविजन का स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है. मुझसे शादी करोगे शो में अपनी पहली डेट के दौरान शहनाज गिल और पारस छाबड़ा आपस में भिड़ गए हैं.

नई दिल्लीः बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी शहनाज गिल और पारस छाबड़ा की लड़ाई खत्म नहीं हुई है. दोनों को 'मुझसे शादी करोगे' शो को दौरान आपस में बहस करते देखा गया है. कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. वीडियो शेयर करने के साथ लिखा कि 'इस हंसते खेलते माहौल में क्यों लड़ रहे हैं. शहनाज गिल और पारस छाबड़ा.'
इंस्टाग्राम पर कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पारस और शहनाज को घर के गार्डन एरिया में डेट करते दिख रहे हैं. जहां दोनों ही एक टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान पारस, शहनाज से कहते हैं: 'अगर किसी की डेट चल रही है तो चलने दो. अपना मस्ती मजाक कहीं और जाकर करो.'
जिस पर शहनाज ने गुस्से में पारस से कहा, ''मेरा तरीका बात करने का ये ही है. तेरा बात करने का तरीका अलग है.'' जिसके बाद शहनाज गुस्से में कहती हैं कि तू कर रोमांस. अपना टेबल कहीं और लगा. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो की फैंस के बीच काफी चर्चा देखी गई.
खत्म हुई फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग, वरुण धवन ने कुछ ऐसे मनाया जश्न बता दें कि हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर आकर पारस छाबड़ा और शहनाज गिल एक बार फिर 13 हफ्तों के लिए एक ऐसे घर में बंद हो गए हैं जहां दोनों का स्वयंबर होने वाला है. 'मुझसे शादी करोगे' में ये 10 कंटेस्टेंट्स करेंगे पारस और शहनाज का दिल जीतने की कोशिशView this post on InstagramAap sab zaroor aana! #WeLoveParas #parasvchhabrra #paraschhabra #mujhseshaadikaroge
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























