लिव-इन में रहते हैं टीवी के ये मशहूर सेलेब्स, किसी को हुए 4 साल, तो किसी ने 10 साल बाद भी नहीं बनाया शादी का प्लान
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. हालांकि, अभी तक इन कपल्स ने शादी का कोई प्लान नहीं बनाया है और खुशी-खुशी रात जिंदगी गुजार रहे हैं.

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं जो रिलेशनशिप में आने के बाद लिवइन में रहे और फिर कुछ साल बाद शादी कर ली. कुछ ऐसे भी सेलेब्स हैं, जो लिवइन में तो रहे लेकिन उनका बाद में ब्रेकअप हो गया. इस आर्टिकल में हम उन सेलेब्स की बात कर रहे हैं, जो अभी भी लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं.
अली गोनी-जैस्मिन भसीन
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली जैस्मीन भसीन पिछले 5 साल से अली गोनी के संग रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, कुछ वक्त पहले ही इस कपल ने लिव इन में रहना शुरू किया है. दरअसल, हाल ही में अली ने नया घर लिया है, जिसमें वो जैस्मीन के संग रह रहे हैं.
View this post on Instagram
हिना खान-रॉकी जायसवाल
हिना खान ने 'पति पत्नी और पंगा' शो में नजर आने से कुछ वक्त पहले रॉकी जायसवाल संग शादी की. लेकिन, शादी से पहले हिना और रॉकी लिव इन में रहा करते थे. दोनों ने एक-दूसरे को 13 साल तक डेट किया.
View this post on Instagram
करण कुंद्रा-तेजस्वी
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात 2021 में 'बिग बॉस' के घर में हुई थी. यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई और अभी तक साथ हैं. बता दें पिछले चार साल से ये कपल लिव इन में रहता है.
View this post on Instagram
अश्लेषा सावंत-संदीप बसवाना
'अनुपमा' की जेठानी बरखा की भूमिका निभाने वाली अश्लेषा सावंत पिछले 20 साल से टीवी एक्टर संदीप बसवाना संग लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं. हालांकि, इस कपल का अभी भी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है.
View this post on Instagram
अबिगेल पांडे-सनम जौहर
टीवी के पॉपुलर कपल में से एक माने जाने वाले अबिगेल पांडे और सनम जौहर पिछले 10 साल से एक दूसरे के संग लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. कपल का कहना है कि हम साथ में बड़े हुए हैं. लेकिन अभी भी शादी का कोई प्लान नहीं है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा को चैलेंज करेगी राही, अंश और प्रार्थना की शादी में गौतम करेगा बवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















