Laughter Chefs 2: जैस्मिन भसीन की हुई 'लाफ्टर शेफ्स 2' में एंट्री, आते ही अंकिता के पति पर गईं भड़क
Laughter Chefs 2: कुकिंग-कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स 2 लोगों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहा है. शो में बीते कुछ एपिसोड्स से नए सेलेब्स की एंट्री हुई है. अब जैस्मिन भसीन भी शो में आ रही हैं.

Laughter Chefs 2: टीवी शो लाफ्टर शेफ्स 2 हर जगह छाया हुआ है. शो का दूसरा सीजन बहुत पसंद किया जा रहा है. इसे देखकर लोग खूब हंसते हैं. शो में रुबीना दिलैक, सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन नजर आते हैं. अब शो में कई नए कलाकार आ चुके हैं. इस लिस्ट में करण कुंद्रा, निया शर्मा, अली गोनी और रीम शेख शामिल हैं. ये सारे कलाकार लाफ्टर शेफ्स के पहले पार्ट में नजर आ चुके हैं. अब शो में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हो रही है. शो का नया प्रोमो भी सामने आ गया है. जिसे काफी पसंद आ रहा है.
शो में जैस्मिन भसीन की एंट्री हो गई है. जैस्मिन की शो में एंट्री का प्रोमो आ गया है. जिसमें वो आते ही लड़ाई करते नजर आ रही है. हालांकि जैस्मिन किसके साथ कुकिंग करती नजर आएंगी इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं है.
जैस्मिन की हुई विक्की से लड़ाई
लाफ्टर शेफ्स 2 का नया प्रोमो आ गया है. जिसमें जैस्मिन विक्की जैन से मैदा को लेकर लड़ती हुई नजर आ रही हैं. वो विक्की से कहती हैं- 'मैदा लेकर चला गया कोई चोर. उसके बाद अभिषेक कहते हैं विक्की भाई. विक्की जैस्मिन को मैदा देने वापस आते हैं तो जैस्मिन कहती हैं विक्की आप कितने गंदे आदमी हो. जैस्मिन उसके बाद बार-बार बोलती नजर आ रही हैं.' उसके बाद अली गोनी कहते हैं- 'अब समझ आया मैं तुमसे इतना दूर क्यों बैठा हूं.'
View this post on Instagram
रुबीना के साथ बनेगी जोड़ी?
जैस्मिन कुकिंग काउंटर पर खड़ी हैं लेकिन उनके साथ कोई नजर नहीं आ रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो जैस्मिन की जोड़ी रुबीना दिलैक के साथ बनने वाली है. राहुल वैद्य एक एपिसोड के लिए गए हैं. जिसकी वजह से जैस्मिन उनकी जगह आई हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने जैस्मिन की जोड़ी कंफर्म नहीं की है.
ये भी पढ़ें: NTRNeel की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन पर्दे पर बवाल काटने आ रहे हैं जूनियर एनटीआर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























