NTRNeel की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन पर्दे पर बवाल काटने आ रहे हैं जूनियर एनटीआर
JR. NTR Film NTRNeel: 2024 में रिलीज हुई फिल्म "देवरा" के बाद जूनियर एनटीआर पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी नई फिल्म "एनटीआर नील" की रिलीज डेट सामने आ चुकी है.

Junior NTR Film NTRNeel: जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर प्रशांत नील की मच अवेटेड फिल्म, फिलहाल NTRNeel के नाम से जानी जा रही है. माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.
जुनियर एनटीआर और प्रशांत नील की फिल्म 'एनटीआर नील' के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि ये फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने एक टेक्स्ट पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है जो कि 25 जून 2026 है.
देवरा के बाद वापसी को तैयार है जूनियर एनटीआर
'देवरा: पार्ट 1' की बड़ी कामयाबी के बाद जूनियर एनटीआर अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी को तैयार हैं. 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनने के साथ-साथ 'देवरा' ने विदेशों में भी खूब प्यार बटोरा. जापान में भी इसका थिएट्रिकल रन सफल रहा. इससे पहले एनटीआर ने 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. इसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि इसके गाने 'नाटू नाटू' को नेशनल अवॉर्ड मिला और यह ऑस्कर जीतने वाला भारत का पहला और एशिया का भी पहला गाना बना.
View this post on Instagram
प्रशांत नील भी कर रहे हैं इंडस्ट्री पर राज
प्रशांत नील भी 'सालार' की जबरदस्त सफलता के बाद बुलंदियों पर हैं. इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की, बल्कि साल भर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी राज करती रही.
फैंस बेसब्री से कर रहे हैं फिल्म का इंतजार
माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स जैसे नामी बैनर्स के साथ बन रही ये फिल्म किसी बड़े विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगी. प्रोजेक्ट NTRNeel को कल्याण राम नंदामुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यालमंचिली और हरीकृष्ण कोसाराजू प्रोड्यूस कर रहे हैं. प्रशांत नील की जबरदस्त स्टोरीटेलिंग और जूनियर एनटीआर की ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस मिलकर इस फिल्म को एक नए स्तर पर ले जाने वाले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























